Advertisement

CBI को मिल चुकी है काफी ड्रग्स, सही समय पर होगा खुलासा, बोले शेखर सुमन

ट्वीट में शेखर ने लिखा, "सीबीआई को बहुत सारे ड्रग्स का पता चला चुका है लेकिन वे समय आने पर ही इसका खुलासा करेगी."

शेखर सुमन शेखर सुमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

एक्टर शेखर सुमन शुरु से ही सुशांत मामले में खुलकर बोलते रहे हैं. उन्होंने इस केस में सीबीआई जांच के लिए भी काफी भागदौड़ की थी. अब जब मामला तेजी से खुलता जा रहा है तो वह लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. शेखर सुमन सोशल मीडिया पर लगातार इस बारे में अपने विचार लिखते रहते हैं.

बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि सीबीआई के सामने ये ड्रग्स का पूरा खेल खुल चुका है लेकिन वो इसका खुलासा करने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है. अपने ट्वीट में शेखर ने लिखा, "सीबीआई को बहुत सारे ड्रग्स का पता चला चुका है लेकिन वे समय आने पर ही इसका खुलासा करेगी."

Advertisement

उन्होंने लिखा, "...तब हमें इस बात का अंदाजा ही लगाते रहना होगा कि असली गुनाहगार कौन है." मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती के साथ लंबे समय तक चली पूछताछ के क्रम के बाद अब ये तो काफी हद तक साफ है कि सुशांत की हत्या नहीं की गई थी. अब सीबीआई भी इस केस को सुसाइड एंगल की तरह ही देख रही है.

यानि अब जो बड़ा सवाल सीबीआई के सामने है वो ये... कि आखिर क्या वजह थी जिसके चलते सुशांत सिंह रापजूत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया? क्या वह किसी तरह के दबाव में थे? क्या कोई चीज थी जो उन्हें परेशान कर रही थी? इसके अलावा भी तमाम सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब सीबीआई तलाश रही है.

ये भी पढ़ें-

Exclusive: सुशांत ने मई 2020 में किए इंवेस्टमेंट में बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी

Advertisement

करण की बुक लॉन्च पर बोलीं कंगना- सुशांत मार दिया गया और ये बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement