Advertisement

Pornography Case: Sherlyn Chopra बोलीं- Raj Kundra की पूजा हम करेंगे, तो दीदी क्या करेंगी?

अपने इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है. शिल्पा को शर्लिन दीदी कहती हैं. शिल्पा शेट्टी ने अभी तक शर्लिन चोपड़ा के उनपर किए गए कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है. शर्लिन के मुताबिक शिल्पा ने उनके काम और बोल्ड कंटेंट की तारीफ की थी. जिसकी वजह से वे ये काम करने को मोटिवेट हुई थीं.   

शर्लिन चोपड़ा शर्लिन चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • गहना वशिष्ठ को शर्लिन चोपड़ा ने दिया जवाब
  • बोलीं- राज कुंद्रा की पूजा हम करेंगे, तो दीदी क्या करेंगी?
  • शर्लिन ने पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा पर हमला बोला है

पोर्नोग्राफी केस को लेकर शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों लगातार एक दूसरे पर छींटाकशी कस रही हैं. गहना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शर्लिन को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए. वे आज जो कुछ भी है राज कुंद्रा की वजह से ही है. अब गहना के इस बयान पर शर्लिन का जवाब सामने आया है.

Advertisement

गहना वशिष्ठ को शर्लिन चोपड़ा ने दिया जवाब
शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- रूपा की बनियान हम पहनेंगे, तो रूपा क्या पहनेगी ??? राज कुंद्रा की पूजा हम करेंगे, तो दीदी किसकी पूजा करेंगी ??? बताओ ज़रा.. अब देखना होगा शर्लिन के इस कमेंट का गहना वशिष्ठ क्या जवाब देती हैं. शर्लिन ने पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा पर निशाना साधा है. वहीं गहना राज कुंद्रा के सपोर्ट में खड़ी हैं. गहना का कहना है कि शर्लिन ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं.

वैसे अपने इस ट्वीट के जरिए एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधा है. शिल्पा को शर्लिन दीदी कहती हैं. शिल्पा शेट्टी ने अभी तक शर्लिन चोपड़ा के उनपर किए गए कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है. शर्लिन के मुताबिक शिल्पा ने उनके काम और बोल्ड कंटेंट की तारीफ की थी. जिसकी वजह से वे ये काम करने को मोटिवेट हुई थीं.   

Advertisement

पाकिस्तानी गाने से मनोज मुंतशिर ने चुराया 'तेरी मिट्टी' गाना? खुद सिंंगर Geetaben Rabari ने बताया सच
 

गहना वशिष्ठ ने क्या कहा था?

एक इंटरव्यू में गहना वशिष्ठ ने शर्लिन पर निशाना साधते हुए कहा था- ''शिल्पा शेट्टी पर पर्सनल कमेंट्स कर शर्लिन बस हेडलाइंस में बनी रहना चाहती है. उसके पास करने को और कुछ नहीं है. शिल्पा शेट्टी शर्लिन के बयानों पर ध्यान भी नहीं दे रही हैं. शिल्पा शर्लिन के बयानों को इतना भी महत्व नहीं देती कि उसके खिलाफ मानहानि का दावा पेश करे.''

Sardar Udham Official Trailer OUT: दमदार रोल में विक्की कौशल, दिखाएंगे कभी न भूलने वाली कहानी
 

''शर्लिन को राज कुंद्रा का शक्रिया अदा ही नहीं बल्कि राज कुंद्रा की पूजा भी करनी चाहिए. आज शर्लिन चोपड़ा जो भी है वो राज कुंद्रा की वजह से है. वो शर्लिन ही थी जिसने राज कुंद्रा को बोल्ड कंटेंट बनाने की ओर धकेला. वो बस स्ट्रिप करना जानती है. शुक्र है कि शिल्पा के लिए शर्लिन का कोई अस्तित्व ही नहीं है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement