Advertisement

Pornography case: Shilpa Shetty के बयान पर बोलीं Sherlyn Chopra - इसे कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना...

शर्लिन ने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी.

राज-शिल्पा और शर्लिन राज-शिल्पा और शर्लिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • राज कुंद्रा पर लगे कई आरोप
  • शिल्पा शेट्टी के पति हैं राज कुंद्रा
  • शर्लिन चोपड़ा ने राज पर लगाए आरोप

पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचने का आरोप है. इस केस में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान भी दर्ज किया था. शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि वे राज कुंद्रा के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी. वे ना ही राज से उनके बिजनेस के बारे में पूछती थीं और ना ही राज कुंद्रा उन्हें कुछ बताते थे. वो अपने काम में बिजी थीं. 

Advertisement

अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के बयान पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ कई बयान दिए हैं.


करीना कपूर-दीपिका पादुकोण को नहीं ऑफर हुआ था सीता का रोल, मनोज मुंतशिर ने किया कन्फर्म
 

नोरा फतेही ने व्हाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किए कर्व्ज, फोटोज हुईं वायरल

 
वीडियो शेयर कर शर्लिन ने कहा ये
शर्लिन ने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी. अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका अनुमान आप खुद लगा सकते हैं. वैसे इसे क्या कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना...

Advertisement

शर्लिन ने अपने बयान में कहा ये

बता दें कि वहीं शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने 'द शर्लिन चोपड़ा एप' नाम से एप्लिकेशन बनाने के लिए फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे. एप्लिकेशन 'द शर्लिन चोपड़ा एप' के जरिए शर्लिन चोपड़ा के बोल्ड वीडियो और फोटोज पब्लिश किए जा रहे थे. राज ने उनसे कहा कि हॉटशॉट एप्लिकेशन पर कंटेंट थोड़ा ज्यादा बोल्ड और हॉट होगा और उन्हें केयरफ्री होकर काम करने की जरूरत है. क्रिएटिविटी और रिवेन्यूसे जुड़ी दिक्कतें सॉल्व नहीं होने की वजह सेशर्लिन ने हॉटशॉट के लिए काम नहीं किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement