
पोर्नोग्राफी केस में सलाखों के पीछे दो महीने काटने के बाद 21 सितंबर को राज कुंद्रा जेल से बाहर आए हैं. उन्हें 20 सितंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी. राज की यह जमानत जहां उनके परिवार वालों के लिए राहत की खबर है, वहीं कुछ लोग इससे नाराज हैं. शर्लिन चोपड़ा भी इन्हीं में से एक है.
शर्लिन का राज कुंद्रा के ट्विटर बायो पर तंज
शर्लिन ने कई दफा बयानों और पुलिस की पूछताछ में अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी को भी इस मामले में घसीटा था. अब राज की जमानत के बाद शर्लिन ने राज के ट्विटर बायो को प्वाइंट आउट किया है.
राज कुंद्रा के ट्विटर बायो में लिखा है- 'रास्तों का सही चुनाव ही जिंदगी है.' राज के ट्विटर हैंडल में उनकी पत्नी शिल्पा और बेटा वियान हैं. इसका स्क्रीनशॉट साझा कर शर्लिन ने तंज कसते हुए लिखा- 'क्या प्यारा सा ट्विटर बायो है'. चूंकि राज पोर्नोग्राफी जैसे संगीन मामले के आरोपी हैं, इसलिए शर्लिन ने सारकास्टिक तरीके से उनपर तंज कसा है.
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा संग साझा की फोटो, बताया दो साल पहले शूट हुआ पहला कंटेंट
राज पर पोर्न कंटेंट बनाने और उन्हें ऐप्स पर अपलोड करने का आरोप लगा हुआ है. इसी केस में वे 19 जुलाई को अरेस्ट किए गए थे. इस मामले में शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया था, जब उन्होंने राज पर गुमराह करने का इल्जाम लगाया था.
'हाय दीदी...' शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा को दिखाया 'आईना', कहा-पीड़ित लड़कियों से हमदर्दी दिखाएं
शर्लिन ने राज पर लगाया था गुमराह करने का आरोप
शर्लिन ने क्राइम ब्रांच को बयान दिया था- 'राज कुंद्रा मेरे मेंटर थे, उन्होंने मुझे यह कहकर शूट में गुमराह किया कि जो भी शूट हम कर रहे हैं वह ग्लैमर के हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि शिल्पा शेट्टी को मेरे वीडियो और फोटो अच्छे लग रहे हैं. तो राज कुंद्रा ने मुझे विश्वास दिलाया कि न्यूड और पोर्न आम बात है. सब यह करते हैं और मैं भी यह कर रही हूं'. शर्लिन ने आजतक से भी बात की थी. उन्होंने कहा था- 'जब मैं राज से मिली थी तो मुझे लगा था कि मेरी जिंदगी बदल जाएगी और मुझे बड़ा ब्रेक मिलेगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि शिल्पा शेट्टी का पति मुझसे गलत चीजें करवाएगा'.