
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है. फिल्म में एक्टर ने कारगिल मार्टर कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई है. हालांकि, हाल ही में इस फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा है कि सुपरस्टार सलमान खान चाहते थे कि उनके जीजा आयुष शर्मा इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
शब्बीर ने बताई पूरी बात
मिड-डे से बातचीत में शब्बीर ने कहा कि सलमान खान ने मुझे इसी सिलसिले में अप्रोच किया था, लेकिन वह पहले से ही विक्रम बत्रा के परिवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम दे चुके थे. सिद्धार्थ फाइनल भी हो गए थे. शब्बीर का कहना है कि यह करना गलता होता अगर एक एक्टर की जगह हम एक ऐसा एक्टर ले आते जो इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.
शब्बीर ने आगे कहा कि मैंने सलमान खान को समझाया और पूरी बात बताई. उन्होंने समझी भी. आयुष बेहद स्वीट इंसान हैं. आयुष ने मुझे कहा कि फिल्म में डबल रोल करना उनके लिए बहुत बड़ी चीज हो जाएगी, वह भी तब जब वह डेब्यू करने वाले हों. बता दें कि आयुष् शर्मा ने फिल्म 'लवयात्री' से इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में वह वरीना हुसैन संग नजर आए थे.
Shershaah Review: देशभक्ति, एक्शन के बीच रोमांस की ओवरडोज, शानदार है सिद्धार्थ की एक्टिंग
इससे पहले विक्रम बत्रा के जुड़वां भाई विशाल बत्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑनस्क्रीन उनके भाई की भूमिका निभाने के लिए एकदम परफेक्ट एक्टर थे. जब हमारा पूरा परिवार सिद्धार्थ से मिला तो हम सभी को महसूस हुआ कि उनमें और मेरे भाई में कई चीजें एक जैसी थीं. बातचीत से हमने पाया कि सिद्धार्थ एक अच्छे इंसान हैं और पैशनेट भी हैं. ऐसे में हम सभी ने सोचा कि सिद्धार्थ विक्रम का रोल अदा करने के लिए परफेक्ट हैं. विक्रम की चीजे जानने के लिए और स्क्रीन पर उसे निभाने के लिए सिद्धार्थ ने बहुत मेहनत की है. विक्रम के कई दोस्तों, परिवार के लोगों और मेरे से सिद्धार्थ ने काफी बातें की हैं. उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है और लोगों को फिल्म में उनके द्वारा किया गया एक्शन भी काफी पसंद आया है.