Advertisement

शिबानी दांडेकर ने बनवाया फरहान अख्तर के नाम का टैटू, शेयर की फोटो

शिबानी की गर्दन पर बना ये टैटू बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रहा है. यकीनन ही फरहान अख्तर शिबानी का ये गिफ्ट देखकर काफी खुश हुए होंगे. शिबानी और फरहान के रिश्ते को 3 साल हो गए हैं. दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इंस्टा पर वे दोनों साफ में रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते हैं.

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • शिबानी ने बनवाया गर्दन पर टैटू
  • बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर का नाम लिखवाया
  • 3 साल से रिश्ते में हैं फरहान-शिबानी

शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार हैं. शिबानी ने अपने जन्मदिन के मौके पर फरहान अख्तर को खास तोहफा दिया है. शिबानी ने अपनी गर्दन पर फरहान के नाम का टैटू बनाया है.

शिबानी ने बनाया फरहान अख्तर के नाम का टैटू
इंस्टा स्टोरी पर शिबानी ने ये टैटू फ्लॉन्ट किया है. तस्वीर के साथ शिबानी ने लिखा-Inked by the best.शिबानी की गर्दन पर बना ये टैटू बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रहा है. यकीनन ही फरहान अख्तर शिबानी का ये गिफ्ट देखकर काफी खुश हुए होंगे. शिबानी और फरहान के रिश्ते को 3 साल हो गए हैं. दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इंस्टा पर वे दोनों साफ में रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते हैं.

Advertisement

बिग बॉस OTT: नेहा भसीन- प्रतीक सहजपाल बने बॉस मैन बॉस लेडी, मिलिंद गाबा ने पैक किया बैग
 

फरहान और शिबानी एकसाथ काफी खुश हैं. शिबानी संग डेटिंग से पहले फरहान अख्तर स्टाइलिस्ट अधुना संग शादी के रिश्ते में थे. इस शादी से फरहान अख्तर की दो बेटियां हैं. जिनके नाम शाक्या और अकीरा हैं. फरहान और अधुना की शादी साल 2000 में हुई थी, वहीं दोनों का तलाक 2016 में हुआ था.

चर्चा में अमिताभ बच्चन की 'Tie-Bow', जानें कौन करता है KBC में Big B का लुक स्टाइल
 

शिबानी संग फरहान 2018 से रिश्ते में हैं. 21 फरवरी 2021 को कपल ने तीन साल साथ बिताने के सेलिब्रेट किए थे. फरहान अख्तर ने शिबानी को किस करते हुए फोटो शेयर की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो, फरहान की पिछली रिलीज तूफान हिट रही थी. फरहान का अगला प्रोजेक्ट जी ले जरा है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. वहीं शिबानी को आखिरी बार वेब सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज में देखा गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement