Advertisement

शिखर धवन ने शुरू की नई पारी, हुमा कुरैशी सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल XL' से कर रहे बॉलीवुड डेब्यू

ग्राउंड पर अपने गेम से जनता को एंटरटेन करने वाले भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अब एक्टिंग की पिच पर भी बैटिंग करने उतर गए हैं. सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल XL' से उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा. फिल्म से शिखर का फर्स्ट लुक सामने आया है और वो हुमा के साथ एक रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.

शिखर धवन और हुमा कुरैशी शिखर धवन और हुमा कुरैशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को उनके फैन्स और साथी 'गब्बर' के नाम से बुलाते हैं. इंडियन सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में शुमार 'शोले' के सॉलिड विलेन के नाम से फेमस शिखर अब खुद सिनेमा स्क्रीन पर उतरने जा रहे हैं. अब तक ग्राउंड पर अपने बल्ले से अपने शानदार शॉट्स से जनता का दिल जीतने वाले शिखर धवन अब स्क्रीन पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. 

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल XL' 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. और इसी फिल्म से शिखर धवन भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में शिखर एक खास किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है जिसे देखने के बाद फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं.

शिखर का डैशिंग लुक 

'डबल XL' से सामने आए फर्स्ट लुक में शिखर, हुमा के साथ एक रोमांटिक डांस के बीच में नजर आ रहे हैं और दोनों का पोज बहुत प्यारा लग रहा है. जहां एक पिंक कलर की ड्रेस में हुमा खूबसूरत लग रही हैं, वहीं ब्लैक सूट में शिखर भी बहुत हैंडसम लग रहे हैं. 'डबल XL' दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं।

Advertisement

सतराम रमानी के डायरेक्शन में बन ये फिल्म एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा है. 'डबल XL' की कहानी शरीर के बढ़े हुए वजन से जुड़े टैबू को चुनौती देती है और यह मजबूत संदेश देती है कि अगर आप कोई ख्वाब देखते हैं तो उसे हासिल भी कर सकते हैं. और इसका लेना देना आपके शरीर के साइज़ से बिल्कुल नहीं है. 

एक्टिंग के लिए कैसे हुए राजी 

शिखर ने अपने डेब्यू को लेकर बात भी की, उन्होंने कहा, 'देश के लिए खेलने वाले एक एथलीट के तौर पर लाइफ हमेशा बहुत बिजी होती है. अच्छी मनोरंजक फिल्में देखना मेरा पसंदीदा शगल है। जब यह मौका मेरे पास आया और मैंने कहानी सुनी, तो इसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा. यह पूरे समाज के लिए एक प्यारा संदेश है और मुझे उम्मीद है कि बहुत सारी युवा लड़कियां और लड़के अपने सपनों का पीछा करते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो।'

ग्राउंड पर सॉलिड बैटिंग से मूड खुश कर देने वाले शिखर के फैन्स तो अब यकीनन यही चाहेंगे कि स्क्रीन पर भी उनकी ओपनिंग विस्फोटक हो. और उनकी ये पारी खूब लंबी चले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement