Advertisement

Raj Kundra के घर लौटने के बाद Shilp​a Shetty का पोस्ट, 'बुरे वक्त से नफरत, पर स्ट्रॉन्ग हूं रिकवर कर लूंगी'

पोर्नोग्राफी केस में जब राज कुंद्रा फंसे तब शिल्पा की भी ट्रोलिंग की गई. अपने और अपने परिवार के खिलाफ बने निगेटिव माहौल की वजह से शिल्पा ने पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लेकिन फिर 3 हफ्तों बाद शिल्पा ने मजूबती से सभी का सामना किया. वे शूटिंग पर भी लौटीं और पैपराजी के बीच भी नजर आईं.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट
  • बताया कैसे किया चुनौतियों का सामना
  • 2 महीने बाद बेल पर घर लौटे राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में पिछले 2 महीने से आए तूफान के बाद अब धीरे धीरे चीजें स्थिर हो रही हैं. पोर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बेल मिल गई है. वे अपने घर परिवार के पास लौट आए हैं. शिल्पा ने भी चैन की सांस ले ली है. चुनौतियों का सामना करने के बाद अब धीरे धीरे शिल्पा शेट्टी रिकवर कर रही हैं. उनकी लाइफ चीजें बैंक टू नॉर्मल हो रही हैं.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पावरफुल मैसेज
रिकवरी के इस फेज को लेकर शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर एक पावरफुल कोट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने एक किताब का पेज शेयर किया है जिसमें लिखा है- हम सभी ने सुना है कि परेशानियां हमें मजबूत बनाती है. यह सच हो सकता है, लेकिन उस सरल तरीके से नहीं जैसा हम सोचते हैं. मुश्किल समय हमें बेहतर नहीं बनाता बल्कि मुश्किल समय का सामना करना हमें मजबूत बनाता है.

शर्लिन चोपड़ा का शिल्पा शेट्टी पर तंज,'साष्टांग प्रणाम करना आसान है, पोर्न की दुनिया से निकलो'
 

''परेशानियां हमारी उस ताकत को बताती हैं जिसके बारे में शायद हमें पता ही नहीं था कि वो हमारे पास है. इन छिपी शक्तियों की खोज करने से हमें मुश्किल समय के फिर से आने पर उसका सामना करने में मदद मिलती है. मैं बुरे समय से उतनी ही नफरत करती हूं जितना कोई और करता है, लेकिन मुझे पता है कि मैं उतनी मजबूत हूं कि उस समय से बाहर निकलकर रिकवर कर लूंगी.''

Advertisement

अमिताभ बच्चन को सुनील शेट्टी ने बताया भगवान, ऐसा था महानायक का रिएक्शन
 

शिल्पा ने इंस्टा पर ये पावरफुल कोट वंडर वुमन के ग्राफिक्स के साथ शेयर किया है. पोर्नोग्राफी केस में जब राज कुंद्रा फंसे तब हेटर्स ने शिल्पा शेट्टी को भी नहीं बख्शा था. राज के साथ शिल्पा की भी ट्रोलिंग की गई. अपने और अपने परिवार के खिलाफ बने निगेटिव माहौल की वजह से शिल्पा ने पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लेकिन फिर 3 हफ्तों बाद शिल्पा ने मजूबती से सभी का सामना किया. वे शूटिंग पर भी लौटीं और पैपराजी के बीच भी नजर आईं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement