Advertisement

Brothers day: शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया बच्चों का क्यूट वीडियो, हो रहा वायरल

एक्ट्रेस ने हाल ही में ब्रदर्स डे के मौके पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके बेटे वियान राज कुंद्रा और बहन समीशा नजर आ रही हैं. ब्रदर्स डे पर भाई-बहन की शानदार बॉन्डिंग का वीडियो आपके चेहरे पर जरूर मुस्कुराहट ला देगा.

फैमिली संग शिल्पा शेट्टी फैमिली संग शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. एक्ट्रेस लॉकडाउन फेज में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक भी कर रही हैं और एंटरटेन भी. एक्ट्रेस ने हाल ही में ब्रदर्स डे के मौके पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके बेटे वियान राज कुंद्रा और बहन समीशा नजर आ रही हैं. ब्रदर्स डे पर भाई-बहन की शानदार बॉन्डिंग का वीडियो आपके चेहरे पर जरूर मुस्कुराहट ला देगा. 

Advertisement

वियान की समीशा से क्यूट बातचीत

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वियान अपनी बहन समीशा से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वो नारियल का पानी पी रहे हैं. इस दौरान उनकी नन्हीं बहन भी नारियल का पानी पीने के लिए मांग रही है. वियान उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. पहले तो वियान अपनी बहन को नारियाल का पानी नहीं पिलाते मगर जब बार-बार समीशा जिद करती हैं तो वियान एक-दो बूंद उनके मुंह में स्ट्रा से डाल देते हैं. इस वीडियो को लाइव शूट कर रहीं शिल्पा शेट्टी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती हैं. 

 

शिल्पा ने क्या लिखा?

शिल्पा ने ये प्यारा वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- अगर आपका कोई यंगर सिबलिंग है तो आपके अंदर अपने आप ही एक रिस्पॉन्सबिल, प्रोटेक्टिव, मैच्योरिटी आ जाती है. मुझे जीवन में राखी ब्रदर्स बहुत बाद में मिले. मगर समीशा को असली भाई मिला है. इस दृश्य को देखकर मेरा दिल पिघल जाता है. प्राइजलेस. हैपी ब्रदर्स डे. ❤️

Advertisement

 

शिल्पा का परिवार हुआ कोरोना फ्री, एक्ट्रेस ने घर को कराया सैनिटाइज, Video

कोरोना फ्री हुआ शिल्पा शेट्टी का परिवार

बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए बीता समय बहुत स्ट्रगलिंग रहा है. उनका परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया था. मगर अब उनका परिवार खतरे से बाहर है. हाल ही में वियान को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा भी मिला है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे और राज कुंद्र बेटे वियान को जन्मदिन के मौके पर एक क्यूट डॉगी गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement