
शमिता शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को उनके मैरिज डे पर बधाई दी है. राज-शिल्पा आज अपनी 12वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस यह सोच कर हैरान न हों कि आखिर शमिता ने बिग बॉस हाउस से कैसे सोशल मीडिया एक्सेस कर लिया. सूत्र के अनुसार शमिता ने अपनी सोशल मीडिया टीम को पहले से ही मेसेज देकर उन्हें इस स्पेशल डे पर पोस्ट करने को कहा था.
लिखा इमोशनल पोस्ट
शमिता ने शिल्पा और राज संग अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है. तस्वीर के कैप्शन में शमिता लिखती हैं, 'हैप्पी एनिवर्सरी मेरे हमेशा से फेवरेट शिल्पा और राज, आप दोनों को दुनियाभर की खुशी, ताकत और एक दूसरे का साथ मिलता रहे. 12 साल और कई साल आने वाले हैं. आपकी टुनकी..' इस पोस्ट के साथ ही शमिता ने कई सारे इमोजी भी पोस्ट किए हैं.
तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं Aamir Khan? करीबी ने बताया सच
शिल्पा ने भी कही अपने दिल की बात
वहीं सोमवार सुबह शिल्पा शेट्टी ने भी राज और अपनी शादी पर प्यार भरा नोट लिखा. शिल्पा ने अपनी वेडिंग की तस्वीरों का कोलाज बनाते हुए लिखती हैं, 'यह पल और 12 साल पहले, हमने एक दूसरे के वादों को पूरा करने की कसम खाई है. अच्छा वक्त हो या बुरा वक्त या फिर प्यार में विश्वास की बात हो. उपरवाले ने हमें हमेशा रास्ता दिखाया है. 12 साल और अब आगे काउंट नहीं कर रही.. हैप्पी एनिवर्सरी कुकी. साथ ही उन सभी शुभचिंतकों का भी दिल से शुक्रिया, जो हमारे साथ बुरे वक्त में खड़े रहे.'
Kim Kardashian बनने चली हैं Urfi Javed, सी-थ्रू ड्रेस में आईं नजर, हो रहीं ट्रोल
कुछ महीने पहले ही पॉर्नोग्राफी केस से नाम जुड़ने पर राज कुंद्रा लाइम लाइट में आए थे. इस केस की वजह से राज को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. राज अब जेल से रिहा हो चुके हैं. उसके बाद से वे मीडिया की नजरों से दूर काफी लो प्रोफाइल लाइफ जी रहे हैं.