Advertisement

बेटे वियान ने शिल्पा शेट्टी के लुक को दिया ट्विस्ट, वीडियो में 'हेला' बन एक्ट्रेस ने किया कोविड-19 खत्म

शिल्पा शेट्टी वीडियो में फिल्म 'थॉर' की 'हेला' बनी नजर आ रही हैं. फिल्म में हेला का किरदार 'गॉडेस ऑफ डेथ' का दिखाया गया है. वियान द्वारा बनाए इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि वियान ने मेरे चेहरे पर स्माइल ला दी. उसने यह वीडियो मेरे लिए बनाया है, बताया है कि कैसे मम्मी ने कोविड-19 हैंडल किया.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने मां के लिए एक वीडियो बनाया है. उन्होंने शिल्पा शेट्टी को 'हेला' का लुक दिया है. यह वीडियो एक्ट्रेस को डेडीकेट किया गया है. बता दें कि 7 मई को शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि एक्ट्रेस समेत पति राज कुंद्रा, समीशा और वियान, सास-ससुर और मां सभी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सभी हर तरह की सावधानी बरत रहे हैं. अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद बेटे वियान ने शिल्पा शेट्टी को 'हेला' बनाकर वीडियो तैयार किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कोविड-19 का खात्मा करती नजर आ रही हैं. शिल्पा ने यह वीडियो फैन्स संग सोशल मीडिया पर साझा किया है. 

Advertisement

वियान ने किया मां को वीडियो गिफ्ट
शिल्पा शेट्टी वीडियो में फिल्म 'थॉर' की 'हेला' बनी नजर आ रही हैं. फिल्म में हेला का किरदार 'गॉडेस ऑफ डेथ' का दिखाया गया है. वियान द्वारा बनाए इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, "वियान ने मेरे चेहरे पर स्माइल ला दी. उसने यह वीडियो मेरे लिए बनाया है, बताया है कि कैसे मम्मी ने कोविड-19 हैंडल किया. सब निगेटिव आ चुके हैं. फिर भी मैं पॉजिटिव महसूस कर रही हूं, उस आने वाले समय के लिए जब कोरोनावायरस भविष्य में पूरी तरह खत्म हो जाएगा."

राज कुंद्रा ने भी शेयर किया था वीडियो
इससे पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी एक वीडियो बनाकर शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस मार्गो रॉबी बनी नजर आ रही थीं. मार्गो का यह लुक फिल्म 'सुसाइड स्क्वॉड' का था. राज ने बताया था कि शिल्पा ने पूरे परिवार को कोविड-19 के दौरान किस तरह हैंडल किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "जब पूरा घर कोविड-19 से जंग लड़ रहा था तो केवल एक महिला मजबूती के साथ खड़ी रही. शिल्पा शेट्टी इस फोर्ट को मजबूती से पकड़े रखने के लिए शुक्रिया."

Advertisement

मुश्किल में बीते शिल्पा शेट्टी के 10 दिन, कोरोना की चपेट में आ गया था पूरा परिवार

बता दें कि शिल्पा और राज ने साल 2009 नवंबर में सात फेरे लिए थे. साल 2012 में शिल्पा ने बेटे वियान को जन्म दिया था. इसके बाद साल 2020 में सेरोगेसी के जरिए शिल्पा और राज, समीशा के पेरेंट्स बने. इस समय शिल्पा शेट्टी रियलिटी डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को जज करती नजर आ रही हैं. वह कोविड-19 से ठीक होकर शूटिंग पर वापसी कर चुकी हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement