Advertisement

बहन शमिता के डेब्यू से इनसिक्योर हुई थीं शिल्पा शेट्टी, कही यह बात

शमिता के इस गाने के पॉपुलर होने के बाद ही शिल्पा शेट्टी इनसिक्योर महसूस करने लगी थीं और उन्हें अपने करियर की भी चिंता होने लगी थी. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि शमिता उनसे बेहतर दिखाती हैं, जिसके कारण उनके मन में जॉबलेस होने की भी फीलिंग आती है.

शिल्पा-शमिता शिल्पा-शमिता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • शमिता से इनसिक्योर थीं शिल्पा
  • एक्ट्रेस ने कही यह बात
  • शिल्पा बोलीं- मुझे लगा कोई काम नहीं देगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी अक्सर सिस्टर गोल्स देती नजर आती हैं. दोनों ही साथ में वेकेशन और पार्टी करती दिखाई देती हैं. हर अच्छे और बुरे वक्त में दोनों एक-दूसरे के साथ खड़ी नजर आईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी बहन शमिता के डेब्यू से इनसिक्योर थीं? शमिता ने शाहरुख खान संग फिल्म 'मोहब्बतें' (2002) से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए शमिता ने आईफा अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. इन्हें 'स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला था. शमिता को 'मेरे यार की शादी है' फिल्म में सॉन्ग 'शरारा शरारा' से फेम मिली. 

Advertisement

शिल्पा ने कही यह बात
शमिता के इस गाने के पॉपुलर होने के बाद ही शिल्पा शेट्टी इनसिक्योर महसूस करने लगी थीं और उन्हें अपने करियर की भी चिंता होने लगी थी. शिल्पा ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि शमिता उनसे बेहतर दिखती हैं, जिसके कारण उनके मन में जॉबलेस होने की भी फीलिंग आती है. शिल्पा शेट्टी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे हमेशा से ही लगता आया है कि शमिता मेरे से बेहतर दिखती हैं, ज्यादा गोरी हैं. वह बेहतर एक्ट्रेस और डांसर भी हैं. मैं पहली बार कन्फेस कर रही हूं, जब शमिता ने डेब्यू किया  तो मुझे लगा कि मुझे कोई काम नहीं देगा."

शमिता के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार हम दोनों ही बहनों की तुलना होती आई है. शमिता ने फिल्मों की च्वॉइस गलत की. वह करियर को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्क रहतीं. शमिता ने हमेशा अपनी आवाज उठाई है. उन्हें यह तक सुनाया गया है कि बहन शिल्पा और जीजा राज ने उनकी देखभाल की है. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी से लेकर काजोल तक, जब एक्ट्रेस ने झेला मिसकैरेज का दर्द

शमिता के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता शेट्टी सुर्खियों में आई हैं. बता दें कि राज पोर्नोग्राफी मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे. उन पर पोर्न फिल्म बनाने और उसे बेचने का आरोप लगा है. राज की बेल की अर्जी भी खारिज कर दी गई है. वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement