
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कितनी फिटनेस फ्रीक हैं यह हर कोई जानता है. वे अपने जिम वर्कआउट, योग, मेडिटेशन, डायट हर चीज का पूरा ख्याल रखती हैं. डेली वर्कआउट, शिल्पा के लिए डेली डायट की तरह अहम है. अपने इन्हीं वर्कआउट सेशंस में से शिल्पा ने जनवरी 2022 के आखिरी दिन का वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में शिल्पा एक्टिव के बिल्कुल अपोजिट जमीन में बेहोश नजर आ रही हैं.
शिल्पा असल में बेहोश नहीं हैं, पर जनवरी के आखिरी दिन का उनका वर्कआउट सेशन कुछ ज्यादा ही लंबा था. इतने लंबे वर्कआउट सेशन के बाद शिल्पा पूरी तरह थक गईं और जमीन पर निढ़ाल होकर लेट गईं. उन्होंने मजेदार अंदाज में यह वीडियो बनाया है. शिल्पा को ऐसी हालत में देख उनकी ट्रेनर भी हंसती नजर आती हैं. आखिर शिल्पा उठती हैं और कहती हैं 'मंडे मोटीवेशन, मार डाला...अल्लाह...'.
Shabana Azmi को हुआ कोरोना, बोनी कपूर बोले- जावेद साहब से दूर रहें
शिल्पा ने फिट रहने को किया मोटिवेट
शिल्पा ने वीडियो में अपने फन साइड को दिखाया जबकि कैप्शन में अपने फैंस को एक्सरसाइज के लिए मोटिवेट किया है. उन्होंने लिखा 'आज का फिटनेस सेशन जनवरी 2022 के जितना लंबा था. महीने का अंत, मोटिवेट करना बस मैट पर लेटे रहना और खुद को नए महीने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने का है. पर हां, मेरे साथ भी ऐसे दिन आते हैं. बस एक चीज जो मुझे प्रेरित करती है वो है आपका प्यार...और फिर मैं वापस अपने रूप में आ जाती हूं. '
इस शो की हैं जज
शिल्पा आए दिन अपने फिटनेस वीडियोज से लोगों को यूं ही फिट रहने को प्रेरित करती हैं. वे डायट पर भी अपने फॉलोअर्स को टिप्स देती हैं. वहीं वर्कफ्रंट पर शिल्पा को पिछली बार हंगामा 2 में देखा गया था. वे इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज नजर आ रही हैं.