
'मैंने पायल है छनकाई' के रीमिक्स गाने को लेकर फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ के बीच इस समय कोल्ड वार चल रही है. ऐसे में अब शिल्पा शेट्टी फाल्गुनी पाठक को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने फाल्गुी पाठक के गाने पर डांस करते हुए सिंगर को गरबा क्वीन बताया है.
फाल्गुनी के गाने पर शिल्पा का डांस
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. शिल्पा वीडियो में जमकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. सबसे खास बात ये है कि शिल्पा शेट्टी के पैर में चोट लगी है, फिर भी वो फुल ऑन जोश में फाल्गुनी पाठक के डांडिया बीट्स पर गरबा डांस करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा के एक्सप्रेशंस से लेकर उनके हर स्टेप कमाल के हैं. वे फाल्गुनी पाठक के गाने को खूब एन्जॉय करती हुई देखी जा सकती हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपना डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक के गाए हुए मेरे मोस्ट फेवरेट सॉन्ग पर डांस कर रही हूं. नेहा कक्कड़ संग लड़ाई के बीच शिल्पा शेट्टी ने फाल्गुनी पाठक की तारीफ करके इतना तो बता दिया है कि उन्हें फाल्गुनी पाठक के सॉन्ग्स कितने पसंद हैं.
शिल्पा के डांस से इंप्रेस हुए फैंस
शिल्पा शेट्टी का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस एक्ट्रेस को पावर क्वीन बता रहे हैं. वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में शिल्पा शेट्टी पहले तो वॉकर का सहारा लेकर खड़ी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन जैसे ही फाल्गुनी पाठक का डांडिया सॉन्ग चलता है तो वो वॉकर साइड करके एक पैर पर डांस करना शुरू कर देती हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी डांसिंग क्वीन हैं, उन्हें डांस करना काफी पसंद है. शिल्पा हर बार ही अपने डांस से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं और इस बार भी उन्होंने फैंस के दिलों पर अपना जादू चला दिया है.
शिल्पा की बात करें तो कुछ समय पहले उन्हें चोट लग गई थी. शिल्पा के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. लेकिन चोट लगने बाद भी शिल्पा सुपर एक्टिव हैं. वे इस हालत में बैठकर एक्सरसाइज भी करती हैं और डांस करके दर्शकों के दिलों को भी जीत लेती हैं. हम यही कहेंगे कि शिल्पा शेट्टी आप वाकई में एक इंस्पिरेशन हैं.
फाल्गुनी पाठक ने फिर साधा नेहा कक्कड़ पर निशाना
फाल्गुनी पाठक और शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उन दोनों के बीच की लड़ाई अभी भी जारी है. फाल्गुनी पाठक लगातार नेहा कक्कड़ पर निशाना साध रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर्स के कई सारे मीम्स शेयर करके नेहा से नाराजगी जाहिर की है. फाल्गुनी ने जो मीम्स शेयर किए हैं, उनमें से एक में दिखाया गया है कि नेहा कक्कड़ का रीमिक्स गाना सुनकर अमिताभ बच्चन खून की उल्टी करने लगते हैं. अमिताभ का क्लिप उनकी फिल्म का सीन है, जिसे नेहा को ट्रोल करने के लिए यूज किया गया है.