Advertisement

शिल्पा का परिवार हुआ कोरोना फ्री, एक्ट्रेस ने घर को कराया सैनिटाइज, Video

श‍िल्पा का पूरा पर‍िवार कोरोना से रिकवर हो चुका है तो उन्होंने अपने घर को सैनिटाइज करवाया है. श‍िल्पा के घर का सैनिटाइजेशन वीड‍ियो सामने आया है.

राज कुंद्रा-श‍िल्पा शेट्टी राज कुंद्रा-श‍िल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

श‍िल्पा शेट्टी का पूरा पर‍िवार हाल ही में कोरोना वायरस के चपेट में से गुजरा है. श‍िल्पा ने कुछ समय पहले ही सोशल मीड‍िया पर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें छोड़कर बाकी पूरी फैमिली कोरोना से संक्रमित हो गई है. अब जब श‍िल्पा का पूरा पर‍िवार कोरोना से रिकवर हो चुका है तो उन्होंने अपने घर को सैनिटाइज करवाया है. श‍िल्पा के घर का सैनिटाइजेशन वीड‍ियो सामने आया है. 

Advertisement

श‍िल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर को सैनिटाइज करने का वीड‍ियो साझा किया है जो कि उनके फैनपेज पर भी वायरल हो रहा है.. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'सैनिटाइजेशन पोस्ट कोव‍िड रिकवरी'. वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि पीपीई किट में दो शख्स उनके घर को सैनिटाइज कर रहे हैं. बता दें श‍िल्पा ने पिछले दिनों पोस्ट साझा कर बताया था कि उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान, बेटी समिशा, उनकी मां कोरोना की चपेट में आ गए थे. कोव‍िड पॉज‍िट‍िव होने के बाद सभी लोग होम आइसोलेशन में अपने कमरे में थे. 

शिल्पा ने अपने कोरोना टेस्ट का अपडेट देते हुए कहा था कि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया. उनके हाउस स्टाफ में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. उनका भी मेडिकली इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

जैकलीन फर्नांडिज को मिले योग करने के लिए क्यूट पार्टनर्स, देखें VIDEO 

बेटे के बर्थडे पर श‍िल्पा-राज ने दिया ये तोहफा 

हाल ही में श‍िल्पा ने बेटे वियान के बर्थडे पर उसे बेहद क्यूट तोहफा दिया. वियान के 10वें बर्थडै पर श‍िल्पा और राज ने उसे गिफ्ट के तौर पर ब्लैक कलर का फरी डॉग दिया. इस शानदार तोहफे के मिलने पर वियान का रिएक्शन देखने लायक था. श‍िल्पा ने बेटे के रिएक्शन को कैप्चर कर इसका वीड‍ियो साझा किया था. इसमें वियान सरप्राइज्ड और बहुत खुश नजर आया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement