Advertisement

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल, 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में

पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने और ऐप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. राज कुंद्रा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं.

शिल्पा और राज शिल्पा और राज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST
  • शिल्पा शेट्टी के पति हैं राज कुंद्रा
  • सोमवार रात को हुए गिरफ्तार
  • राज पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है. मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. इस केस में राज कुंद्रा के बाद रेयान जॉन नाम के एक और शख्स को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. LIVE UDPATES ...

Advertisement

स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए पुलिस ने एक्ट्रेस सागारिका को बुलाया

फरवरी के महीने में जब राज कुंद्रा का नाम इस मामले में सामने आया था उस दौरान एक्ट्रेस सागारिका शोना सुमन ने भी बिजनेसमैन पर आरोप लगाए थे और उन्हें इस बिजनेस का मास्टरमाइंड बताया था. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने सागारिका को उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए भी बुलाया. मगर फिलहाल एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट देने से इनकार कर दिया.

ये 10 लोग भी मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार

इस मामले में राज कुंद्रा के अलावा, यासमिन खान, प्रतिभा नलावड़े, मोनू जोशी, भानु सूर्यम ठाकुर, मोहम्मद सैफी, वंदना तिवारी, उमेश कामत, दिपांकर खासनविस, तनवीर हाशमी, राज कुंद्रा और रायन जॉन थोरपे भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें से अधिकतर का तो राज कुंद्रा से डायरेक्ट लिंक भी है. 

रोल देने के बहाने बोल्ड सीन कराए गएः JCP मिलिंद

Advertisement

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), मिलिंद भारम्बे ने कहा कि पोर्न फिल्म मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि उभरती अभिनेत्रियों को वेब सीरीज में भूमिका देने के बहाने बोल्ड सीन करने के लिए तैयार किया जाता था. कुछ महिलाओं ने पुलिस से संपर्क भी किया कि रोल देने के बहाने इन छोटे दृश्यों को वेबसाइटों और ऐप्स पर अपलोड किया गया था.

कोर्ट में क्या हुआ?

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि  राज की कंपनी Vian के अकाउंट में काफी विदेशी मुद्रा है. इसलिए इस मामले की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और राज को बाकी आरोपियों के साथ हिरासत में रहने की जरुरत है. पुलिस ने राज और रेयान जॉन की अधिकतम हिरासत की मांग की. वहीं कोर्ट में राज कुंद्रा के वकील Abaad Ponda ने तर्क दिया कि कुंद्रा की हिरासत की मांग "अवैध" है, और इसे नहीं दिया जाना चाहिए. पुलिस ने तर्क दिया कि कुंद्रा को हिरासत में लिए बिना आगे की जांच नहीं की जा सकती. 

वहीं Abaad Ponda ने कोर्ट में तर्क दिया कि पुलिस ने राज का बयान लेने से पहले सेक्शन 41 के तहत समन नहीं दिया. बल्कि अपना पक्ष बताने का मौका दिए बिना राज को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पुलिस ने सेक्शन 420 और 67-ए के तहत मामला दर्ज किया है. अन्य सेक्शन के अलावा- दोनों गैर-जमानती हैं और इसमें क्रमशः 7 साल और 5 साल की जेल है. 

Advertisement

23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे राज

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. 

राज कुंद्रा समेत ये हैं अन्य 10 आरोपी  

इस केस में राज कुंद्रा के अलावा अन्य 10 लोग भी आरोपी हैं. इनमें जॉन रेयान, यासमीन खान उर्फ यासमीन खासनवीस, प्रतिभा नालावडे, मोनू जोशी, भानू सूर्यम ठाकुर, मोहम्मद सैफी, वंदना तिवारी उर्फ गहना वश‍िष्ठ, उमेश कामत, दीपांकर खासनवीस, तनवीर हाशमी का नाम शामिल है.  


फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा राज कुंद्रा का फोन

राज कुंद्रा के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. मालूम हो कि राज के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े होने की खबरें हैं. इस ग्रुप में अश्लील फिल्मों के कारोबार के बारे में बातचीत होती थी.

राज कुंद्रा

कोर्ट पहुंचे राज कुंद्रा

पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा पेशी के लिए किला कोर्ट पहुंच चुके हैं. राज कुंद्रा पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. राज कुंद्रा को सोमवार रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.

2 घंटे की पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को किया गया अरेस्ट

सोमवार रात 9 बजे राज कुंद्रा पूछताछ के लिए मुंबई के भायखला स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे थे. इसके बाद सोमवार रात करीब 11:00 बजे 2 घंटे की पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार सुबह 4:00 बजे राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच दफ्तर से मुंबई के जेजे अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लाया गया. इसके बाद सुबह 4.15 को राज को जेजे अस्पताल से मुंबई कमिश्नर पुलिस के ऑफिस लाया गया. 

व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे राज कुंद्रा

इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं. सामने आया है कि राज कुंद्रा एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल थे. H अकाउंट के नाम से बने इस ग्रुप में अश्लील फिल्मों के कारोबार के बारे में चर्चा होती थी. इसमें कुल 5 लोग थे. इसमें मार्केटिंग, सेल्स से लेकर मॉडल्स के पेमेंट को लेकर बातें होती थीं.


कौन है राज कुंद्रा? कैसे पहली वाइफ से टूटा रिश्ता, शिल्पा शेट्टी बनीं दूसरी पत्नी


IPL फिक्सिंग से लेकर अंडरवर्ल्ड से डील तक, कई कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं राज कुंद्रा

 

क्या है पूरा मामला?
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का एक केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस ने कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में राज कुंद्रा से पहले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन्हीं आरोपियों के बयान और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर  राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि एक Hotshot नाम की एक ऐप बनाई गई थी. इस पर फिल्मों को रिलीज किया जाता था.  पुलिस के मुताबिक, इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं. हालांकि, राज कुंद्रा ने दावा किया था कि उनका इस ऐप से कोई लेना-देना नहीं था. 
 

रिपोर्ट-लतीफ

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement