Advertisement

जैकेट में चेहरा छिपाकर थिएटर पहुंचे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, यूजर्स बोले- मुंह दिखाने लायक नहीं रहा

इस जैकेट में राज ने अपना चेहरा भी छ‍िपा लिया और थ‍िएटर भी घूम आए. उन्होंने पैपराजी को देख हाथ से वेव कर उन्हें रिस्पॉन्ड किया. थ‍िएटर में उनकी इस एंट्री पर कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ राज के चेहरा छ‍िपाने पर ताना मार रहे हैं.

राज कुंद्रा राज कुंद्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • थ‍िएटर के बाहर स्पॉट किए गए राज कुंद्रा
  • जैकेट में छ‍िपाया चेहरा

श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिलने के बाद कुछ एक बार ही पब्ल‍िक प्लेस में देखा गया है. लाज‍िमी भी है, इतने गंभीर आरोप के बाद दुन‍िया को फेस करना इतना आसान नहीं है. हालांक‍ि राज ने हिम्मत दिखाई है और कुछ मौकों पर वे पैपराजी के कैमरे में कैद हुए हैं. सोमवार को भी राज को फैमिली के साथ थ‍िएटर जाते देखा गया. दिलचस्प बात ये है क‍ि राज ने अपना चेहरा कुछ ऐसे छ‍िपाया कि लोग ब‍िना तंज कसे रह नहीं पाए. 

Advertisement

राज कुंद्रा ने ब्लैक हुडी जैकेट पहनी थी जिसमें उनका पूरा सिर और चेहरा कवर था. आंखों के एर‍िया के पास जैकेट के बाहर उन्होंने स्पेशल डिजाइन था. इस जैकेट में राज ने अपना चेहरा भी छ‍िपा लिया और थ‍िएटर भी घूम आए. उन्होंने पैपराजी को देख हाथ से वेव कर उन्हें रिस्पॉन्ड किया. थ‍िएटर में उनकी इस एंट्री पर कुछ लोग हंस रहे हैं तो कुछ राज के चेहरा छ‍िपाने पर ताना मार रहे हैं. 

5 हजार घंटे की रिसर्च, 700 पीड़ितों का इंटरव्यू, 4 साल में ऐसे बनी 'The Kashmir Files'

लोगों ने मारा ताना

एक यूजर ने लिखा- 'ये तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा'. दूसरे ने लिखा- काम ऐसा करेगा तो मुंह तो छ‍िपाना पड़ेगा. एक अन्य ने लिखा- ऐसा काम करते ही क्यों हो कि मुंह छ‍िपाना पड़े. एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- इसकी क्या ही एंट्री हुई है... एक और ने लिखा- ऐसा काम किया है कि शक्ल दिखाने जैसा नहीं रहा. कई लोगों ने राज कुंद्रा को ऐसे ही ताने मारे हैं.  

Advertisement

Lock Upp: Shivam Sharma ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मां की सहेली के साथ बनाये शारीरिक संबंध
 
राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी फ‍िल्में बनाकर उन्हें बेचने का आरोप लगा है. इस केस में वे पिछले साल दो महीने जेल की हवा भी खा चुके हैं. बाद में वे जमानत पर जेल से छूटे जिसके बाद से घर से बाहर कम ही मौकों पर देखा गया है. उनपर कई एक्ट्रेसेज ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement