Advertisement

'हम अलग हो गए हैं...' राज कुंद्रा के ट्वीट ने चौंकाया, पत्नी शिल्पा संग रिश्ते में आई दरार?

राज कुंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर ट्वीट कर हलचल मचा दी है. उन्होंने लिखा, 'हम अलग हो गए हैं और कृपया इस मुश्किल पीरियड में हमें टाइम दें.' इस ट्वीट से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता टूट रहा है.

राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर होते हैं. दोनों के रिश्ते को और गहरा होते, बड़े चैलेंज से गुजरते और एक दूसरे को मुश्किल वक्त में सपोर्ट करते फैंस ने अपनी आंखों के सामने देखा है. राज कुंद्रा के जेल जाने पर शिल्पा शेट्टी ने काफी बुरे दिन देखे थे. अब इसे लेकर फिल्म UT69 भी आने वाली है. लेकिन लगता है कि मुश्किल हालातों का सामना करते हुए कपल के रिश्ते ने दम तोड़ दिया है. कम से कम राज कुंद्रा के नए ट्वीट से तो यही हिंट मिल रहा है.

Advertisement

राज कुंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर ट्वीट कर हलचल मचा दी है. उन्होंने लिखा, 'हम अलग हो गए हैं और कृपया इस मुश्किल पीरियड में हमें टाइम दें.' राज ने अपने ट्वीट में ये साफ नहीं किया है कि वो आखिर बात किसके बारे में कर रहे हैं. क्या उनका और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता सही में खत्म हो रहा है या फिर ये कोई मजाक है. यूजर्स के मन में भी तरह-तरह के सवाल इस ट्वीट को देखने के बाद उठ रहे हैं. कुछ का मानना है कि ये एक्टर का अपनी फिल्म प्रमोट करने का तरीका है.

राज कुंद्रा का ट्वीट

ऐसे में यूजर्स ने राज कुंद्रा के ट्वीट पर कमेंट छोड़ने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अलग हो गए मतलब? तलाक?' दूसरे ने लिखा, 'बहुत दुख हुआ. ये बहुत शॉकिंग खबर है.' वहीं कुछ ने कमेंट लिखा, 'क्या ये नाटक है?', 'क्या आप अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ये सब लिख रहे हो?', 'पब्लिसिटी स्टंट'. अब राज कुंद्रा ने ये ट्वीट किसके बारे में किया है और उनका इससे क्या मतलब है ये तो वही बता सकते हैं. 

Advertisement

इसके बाद राज ने एक और ट्वीट किया, 'अलविदा मास्क्स... अलग होने का वक्त आ गया है. मुझे पिछले दो सालों से प्रोटेक्ट करने के लिए थैंक यू. अब मैं अपनी जर्नी के अगले पड़ाव के लिए तैयार हूं.'

राज कुंद्रा बना रहे फिल्म

राज कुंद्रा साल 2021 में पोर्नोग्राफी केस में जेल गए थे. अब वो अपने एक्सपीरिएंस पर बनी फिल्म 'UT69' लेकर आए हैं. इसमें वो एक्टिंग करते नजर आएंगे. राज ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बताया था कि जब उन्होंने शिल्पा से फिल्म करने पर बात की तो उनका रिएक्शन क्या था. उन्होंने कहा, 'वो मुझसे थोड़ा दूर थी जब मैंने फैसला किया कि मैं उसे बताऊंगा कि मैं फिल्म बना रहा हूं. मैं नहीं चाहता था कि ये बात करते हुए मैं उसके आसपास रहूं. मैंने उसे कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं उसके जवाब का इंतजार कर रहा हूं. जब मैं ये बात बोलकर मुड़ा तो मेरे मुंह पर उड़ती हुई चप्पल आकर लगी. मुझे लगता है कि उसने सोचा था कि ये आइडिया थोड़ा रिस्की है. शायद उसे लगा था कि ये फिल्म नहीं बन पाएगी.'

कब आएगी फिल्म UT69?

फिल्म 'UT69' का ट्रेलर 18 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. इसमें आप राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल जाते देखेंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मुंबई के आर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा के कपड़े तक उतरवा लिए गए थे. उन्हें काफी खराब खाना खाने को मिल रहा था और कैसे वो दूसरे कैदियों के बीच परेशान रहते थे और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर भद्दे कमेंट्स सुनते थे. ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी. इसी के साथ राज कुंद्रा अपना फिल्म डेब्यू कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement