Advertisement

10 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी का बेटा बना बिजनेसमैन, शुरू किया अनोखा वेंचर, लिटिल वियान बने Entrepreneur

शिल्पा शेट्टी के नन्हे बेटे वियान राज छोटी सी उम्र में ही एक बिजनेसमैन बन गए हैं. 10 साल के वियान राज ने ‘unique business venture’ स्टार्ट किया है. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके अपने बेटे के बिजनेस स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी. क्या आपने देखे वियान के कस्टमाइज्ड शूज?

शिल्पा शेट्टी, वियान राज शिल्पा शेट्टी, वियान राज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

प्राउड मॉम शिल्पा शेट्टी इस समय सुपर हैप्पी और एक्साइटेड हैं. आखिर बात ही इतनी खास है, तो खुश होना तो बनता ही है. शिल्पा शेट्टी के लाडले बेटे वियान राज 10 साल की उम्र में बिजनेसमैन बन गए हैं. क्यों सुनकर हो गए ना हैरान?लेकिन सच तो यही है.

शिल्पा के बेटे बने बिजनेसमैन

शिल्पा शेट्टी के नन्हे बेटे छोटी सी उम्र में ही एक बिजनेसमैन बन गए हैं. 10 साल के वियान राज ने ‘unique business venture’ स्टार्ट किया है. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके बेटे के बिजनेस स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

बेटे के स्टार्टअप की अनाउंसमेंट करने के साथ शिल्पा शेट्टी ने कस्टमाइज्ड स्नीकर्स भी दिखाए, जिन्हें वियान ने अपनी मॉम के लिए बनाया है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान राज के बिजनेस वेंचर का नाम VRKICKS है, जिसमें वियान कस्टमाइज्ड स्नीकर्स ऑफर करते हैं, जिनका प्राइज 4999 से शुरू होता है. 

 

सुपर प्राउड हैं शिल्पा

एक प्राउड मॉम की तरह अपने लिटिल प्रिंस के वेंचर का वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा- मेरे बेटे वियान राज का पहला और अनोखा बिजनेस वेंचर @vrkickss, जो 'कस्टमाइज्ड स्नीकर्स' बनाता है. छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए. वेंचर के कॉन्सेप्ट से लेकर डिजाइन और यहां तक कि वीडियो तक... यह सब उन्हीं (वियान) का है. Entrepreneur और निर्देशक, क्या कमाल है कि इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने कुछ दान करने का वादा भी किया है. ऑल द बेस्ट मेरे बेटे. 

Advertisement

फैंस- सेलेब्स वियान को दे रहे बधाई

शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है और लिटिल वियान की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. शमिता शेट्टी ने शिल्पा की पोस्ट पर लिखा- अपने कस्टमाइज्ड VRKICKS का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. प्राउड मासी. फराह खान ने वियान राज के कॉन्फिडेंस की तारीफ की है. वहीं, कई फैंस भी लिटिल वियान को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement