Advertisement

Shilpa Shetty की 'डार्लिंग' का निधन, बोलीं- मेरा पहला बच्चा... मेरे दिल का टुकड़ा अपने साथ ले गई

वीडियो में शिल्पा, प्रिंसेस से बात करती नजर आ रही हैं. शिल्पा के बेटे विआन राज कुंद्रा को भी प्रिंसेस को गले लगाते देखा जा सकता है. विआन प्रिंसेस को आई लव यू कहते दिख रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने डॉग की याद में वीडियो शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • शिल्पा की डॉग का हुआ निधन
  • शिल्पा ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
  • डॉग को बताया अपना पहला बच्चा

शिल्पा शेट्टी के लिए आज का दिन काफी मुश्किल है. उन्होंने अपने एक करीबी को खो दिया है. शिल्पा शेट्टी की डॉग प्रिंसेस का निधन हो गया है. प्रिंसेस की याद में शिल्पा शेट्टी ने एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रिंसेस के बचपन से बुढ़ापे तक की फोटोज और वीडियो को देखा जा सकता है. 

शिल्पा ने डॉग को किया याद

Advertisement

वीडियो में शिल्पा, प्रिंसेस से बात करती नजर आ रही हैं. शिल्पा के बेटे विआन राज कुंद्रा को भी प्रिंसेस को गले लगाते देखा जा सकता है. विआन प्रिंसेस को आई लव यू कहते दिख रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने डॉग की याद में वीडियो शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है.

वह लिखती हैं, ''मेरा पहला बच्चा... मेरी प्रिंसेस शेट्टी कुंद्रा ने इंद्रधनुष को पार कर लिया है. हमारी जिंदगी में आने और पिछले 12 सालों में हमें हमारी बेस्ट यादें देने के लिए शुक्रिया. तुम मेरे दिल का एक टुकड़ा अपने साथ ले गई हो. तुम्हारी कमी कोई पूरी नहीं कर पाएगा. मम्मा-पापा, विआन-राज और समीशा तुम्हें मिस करेंगे. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरी डार्लिंग प्रिंसी.''

4 लाख के लहंगे में Shilpa Shetty का गॉर्जियस अवतार, वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर दिया ग्लैमरस फ्यूजन लुक

Advertisement

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने भी डॉग प्रिंसेस के जाने पर दुख जाहिर किया है. शमिता ने शिल्पा के वीडियो पर कमेंट किया- तुम्हारी आत्मा को शांति मिले हमारी प्रिंसेस. शिल्पा के कई फैंस भी प्रिंसेस के जाने पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. 

Shilpa Shetty-Raj Kundra संग खेलती दिखीं लिटिल Samisha, बेटी के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने शेयर किया क्यूट वीडियो

इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी शिल्पा 

शिल्पा शेट्टी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों वह इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ रही हैं. इस रियलिटी शो में उनके साथ किरण खेर, मनोज मुंतशिर और रैपर बादशाह जज की भूमिका निभा रहे हैं. शिल्पा ने पिछले साल फिल्मों में भी वापसी की है. उन्हें फिल्म 'हंगामा 2' में देखा गया था. अब वह जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में काम करती नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement