
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है. राज ने 20 अक्टूबर को एक ट्वीट कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम अलग हो रहे हैं. कृपया इस मुश्किल पीरियड में हमें टाइम दें.' ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल के रिश्ते में दरार आ गई है. इस बीच हम दोनों की लव स्टोरी को याद कर रहे हैं.
शिल्पा का हुआ था दर्दनाक ब्रेकअप
शिल्पा शेट्टी ने अपना दिल टूटने के बाद राज कुंद्रा को पाया था. बॉलीवुड में एक्ट्रेस को फिल्म 'धड़कन' मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ काम किया था. एक वक्त था जब शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड में खूब हुआ करते थे. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' की शूटिंग के दौरान हुई थी. लेकिन अफसोस दोनों एक नहीं हो पाए. जितने चर्चे दोनों के रिश्ते के हुए थे, उतना ही जबरदस्त दोनों का ब्रेकअप भी हुआ.
खबर थी कि अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी को छोड़ ट्विंकल खन्ना से दिल लगा लिया था. ऐसे में शिल्पा को बड़ा झटका लगा था. शिल्पा शेट्टी, उस समय अक्षय कुमार से काफी नाराज थीं. उन्होंने साल 2000 में दिए इंटरव्यू में इसे लेकर बात की थी. इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने दावा किया था कि अक्षय कुमार ने शुरू से उन्हें धोखा दिया.
बिजनेस पार्टनर थे राज और शिल्पा
बड़ा और दर्दनाक ब्रेकअप झेल चुकीं शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में राज कुंद्रा की एंट्री एक बिजनेस पार्टनर के तौर पर हुई थी. उस समय राज कुंद्रा S2 नाम के परफ्यूम के प्रमोशन में शिल्पा शेट्टी की मदद कर रहे थे. जब दोनों के साथ होने की खबरें उड़ीं तो राज कुंद्रा ने इन्हें खारिज कर दिया था. शिल्पा शेट्टी को पहली मुलाकात में राज कुंद्रा पसंद आ गए थे. लेकिन एक्ट्रेस की दोस्त ने उन्हें बताया था कि राज पहले से शादीशुदा हैं. बाद में राज कुंद्रा से उन्हें पता चला था कि वह अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा से तलाक ले रहे हैं.
एक टॉक शो में शिल्पा शेट्टी ने राज संग पहली मुलाकात पर कहा था, 'मैं एक कॉमन फ्रेंड के जरिए राज से लंदन में बिजनेस डील के लिए मिली थी. उनकी स्माइल, चार्म और पर्सोना को मैं दिल दे बैठी थी.' वहीं एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में राज ने कहा था, 'मुझे पहली नजर में उनसे प्यार हो गया था. जिस पल मैं उनसे मिला था, मैं जानता था कि मुझे उनका लाइफ पार्टनर बनना है.'
वक्त के साथ शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने ज्यादा से ज्यादा टाइम साथ बिताना शुरू कर दिया. साल 2007 में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने कुबूल किया था कि वह किसी को डेट कर रही हैं. शिल्पा ने कहा था, 'मैं किसी को डेट कर रही हूं. उम्मीद है कि यह वो एक इंसान हो जिसका मुझे इंतजार था. मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती, क्योंकि अभी हमारा रिश्ता नया है.'
एक्स वाइफ ने शिल्पा पर लगाया इल्जाम
राज और शिल्पा की परफेक्ट लव स्टोरी के बीच बिजनेसमैन की एक्स वाइफ भी आई थीं. राज कुंद्रा ने पहली शादी कविता कुंद्रा से की थी. दोनों ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2003 में ब्याह रचाया था. दोनों की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम डेलीना रखा गया. 2005 में राज और कविता के रिश्ते में दरार आनी शुरू हुई, जिसके बाद 2006 में उनका तलाक हो गया. बाद में कविता ने शिल्पा शेट्टी पर उनकी शादी तोड़ने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि शिल्पा की वजह से राज ने उन्हें और उनकी न्यूबोर्न बेबी गर्ल को छोड़ दिया था.
धूमधाम से हुई राज-शिल्पा की शादी
दो सालों तक डेट करने के बाद 22 नवंबर 2009 को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी कर ली थी. शादी से पहले राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को कई महंगे तोहफे दिए थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि राज उन्हें वर्साचे के बैग्स देकर लुभा रहे थे. इतना ही नहीं, राज ने शिल्पा को 5 कैरेट की डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था. साल 2012 में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. 21 मई 2012 को शिल्पा ने बेटे विआन राज कुंद्रा को जन्म दिया था. साल 2020 में शिल्पा और राज के घर बेटी समिशा आईं. समिशा का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था.
मुश्किल वक्त में निभाया साथ
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा गया है. राज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो दोनों एक दूसरे की ताकत हैं. 2021 में जब राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे तो शिल्पा ने परिवार को संभाला था. साथ ही वो पति को जेल में खत लिखा करती थीं और समाज में ये साबित करने की कोशिश भी कर रही थीं कि राज बेगुनाह है और सच्चाई की जीत अंत में होगी.