
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए आज का दिन काफी मुश्किल है. आज शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी की छठी पुण्यतिथि है. शिल्पा शेट्टी का रिश्ता अपने पिता सुरेंद्र शेट्टी के साथ बेहद गहरा था. ऐसे में आज उनकी पुण्यतिथि पर शिल्पा ने उन्हें याद किया है. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है.
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
सुरेंद्र शेट्टी का निधन आज से छह साल पहले दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. पिता के जाने के बाद शिल्पा शेट्टी और उनकी बहन शमिता शेट्टी टूट गई थीं. अब पिता को याद करते हुए शिल्पा ने उनके नाम एक इमोशनल वीडियो मोंटाज शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा और उनके पिता की पुरानी तस्वीरें देखी जा सकती है.
एक तस्वीर में शिल्पा और उनकी बहन शमिता अपने पिता के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में शिल्पा के बेटे विआन अपने नाना सुरेंद्र शेट्टी को चूमते दिखाई दे रहे है. वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ''6 साल हो गए आपको गए, लेकिन हमारे दिल में आप हमेशा रहोगे. मिस यू डैड.''
Super Dancer 4: फिनाले में शिल्पा शेट्टी लगाएंगी सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस से तड़का, देखें Video
मुश्किलों से गुजरी हैं शिल्पा
शिल्पा शेट्टी निजी जिंदगी में कठिन लड़ाई का सामना करके आगे निकल रही हैं. जुलाई में शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार कर लिया गया था. कुछ हफ्ते पहले ही उनको जमानत मिली है. इन सबके बावजूद भी शिल्पा ने अपना धैर्य नहीं खोया. उन्होंने अपने रियालिटी शो की शूटिंग भी की और घर पर गणेश चतुर्थी का त्योहार भी मनाया.
Bigg Boss 15: इंग्लिश बोलने पर शमिता शेट्टी पर भड़कीं अफसाना खान, बोलीं- बड़ी होगी अपने घर में
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 के फिनाले में एक शानदार परफॉर्मेंस दिया था. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने 13 साल बाद फिल्मी पर्दे पर हंगामा 2 नाम की फिल्म से कमबैक किया था.