Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की लाइफ को लेकर पोस्ट, बोलीं- सबकुछ टेंपरेरी है

शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' जज करती नजर आती हैं. इसके साथ ही शिल्पा सोशल मीडिया पर भी दोबारा से एक्टिव हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है जो लाइफ की सैडनेस से जुड़ी नजर आती है. शिल्पा अक्सर इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल क्वोट्स, मैसेजेज, योग वीडियोज और नोट्स शेयर करती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने खुद की एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी. 

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • शिल्पा ने शेयर की पोस्ट
  • योग पोज करती आ रही हैं नजर
  • एक्ट्रेस बोलीं- सबकुछ टेंपरेरी है

जुलाई 2021 में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस के सिलसिले में गिरफ्तार हुए थे. उनपर पोर्न बनाने और उसे बेचने का आरोप लगा है. मुंबई पुलिस के हाथ हॉशॉट्स नामक एक ऐप की जानकारी लगी थी, जिसमें राज कुंद्रा ने भी इंवेस्टमेंट किया था. वह इस ऐप पर पोर्नोग्राफी कॉन्टेंट पोस्ट करते थे. बिजनेसमैन राज कुंद्रा अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी ने तीन हफ्तों बाद कुछ समय पहले काम पर वापसी दर्ज की है. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' जज करती नजर आती हैं. इसके साथ ही शिल्पा सोशल मीडिया पर भी दोबारा से एक्टिव हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की है जो लाइफ की सैडनेस से जुड़ी नजर आती है. शिल्पा अक्सर इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल क्वोट्स, मैसेजेज, योग वीडियोज और नोट्स शेयर करती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने खुद की एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी. 

शिल्पा ने लिखी पोस्ट
इस फोटो में शिल्पा एक योग पोज करती नजर आ रही हैं. शिल्पा लिखती हैं, "हमारी सोच कई चीजें रखती है जो हमारी लाइफ के प्रति चीजों को अप्रोच करना सिखाती है. हम किस तरह अपनी सक्सेस से डील करते हैं या फिर हार से. क्या किसी चीज को जीत लेने से आपकी सोच बदल जाती है या आप बाकी लोगों से बातचीत करने में अलग हो जाते हैं? या फिर आप यह सोचने लगते हैं कि आपकी लाइफ यहीं खत्म हो रही है?"

Advertisement

शिल्पा शेट्टी से बोला बॉम्बे हाई कोर्ट- आप पब्लिक फिगर, ऐसे आर्टिकल्स मानहानि करने वाले नहीं

शिल्पा आगे लिखती हैं कि अगर आप अपने दिमाग या सोच को कॉन्ट्रोल कर सकते हैं, आसपास हो रही चीजों को देखते हुए जो आपको इमोशनली तोड़ रही हों, तो आप उस दुनिया को डिफाइन कर सकते हैं, जिसमें आप रह रहे हैं. कभी भी हार या जीत को तय मत करने दो, अभी में जियो, सबकुछ टेंपरेरी है, आप भी. शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में इनकी फिल्म 'हंगामा 2' रिलीज हुई है. वह जल्द ही 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement