Advertisement

Viral: Shilpa Shetty-Shehnaaz Gill का रहा 'बोरिंग डे', मजेदार डांस देख फैन्स बोले- दिन 'हैप्पी' बना दिया

फैन्स और फॉलोअर्स दोनों के वीडियो पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "शहनाज गिल आप क्वीन हो. शिल्पा शेट्टी आप एकदम मस्त हैं. आप दोनों ही शानदार नजर आ रही हैं."

शिल्पा शेट्टी, शहनाज गिल शिल्पा शेट्टी, शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • 'बोरिंग डे' पर शहनाज-शिल्पा का डांस
  • फैन्स दे रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स
  • प्रोजेक्ट के लिए दोनों आए साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल और शिल्पा शेट्टी का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों ही इस रील में शहनाज गिल के रैप सॉन्ग 'बोरिंग डे' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की शूट के दौरान की बॉन्डिंग देख ऐसा लगता है कि यह बॉलीवुड की बेस्टफ्रेंड फॉरएवर जोड़ी बनने वाली है. शिल्पा और शहनाज के क्यूट एक्स्प्रेशन्स आपका बोरिंग डे, हैप्पी बना देंगे. दोनों का फनी कोलैबोरेट वीडियो फैन्स को भी बेहद पसंद आ रहा है. 

Advertisement

फैन्स कर रहे खूब तारीफ
फैन्स और फॉलोअर्स दोनों के वीडियो पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "शहनाज गिल आप क्वीन हो. शिल्पा शेट्टी आप एकदम मस्त हैं. आप दोनों ही शानदार नजर आ रही हैं." एक और फैन ने लिखा, "आप दोनों के लिए मेरा सारा प्यार, शहनाज और शिल्पा." एक तीसरे फैन ने लिखा, "आपने तो बोरिंग डे को हैप्पी बना दिया. आप दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं." 

शहनाज गिल और शिल्पा शेट्टी के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था. दोनों ही एक स्टूडियो के बाहर एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आई थीं. खबरों की मानें तो दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली हैं. शिल्पा ने ऑरेंड क्रॉप टॉप और बेलबॉटम पैंट्स के साथ लॉन्ग कोट कैरी किया हुआ था. मिनिमल जूलरी उनके लुक को कम्प्लीक कर रही थीं. वहीं, शहनाज गिल ने ब्लैक जेगिंग्स और क्रॉप टॉप के साथ नेट की फिटेड जैकेट कैरी की हुई थी. शहनाज का लुक काफी डेपर नजर आ रहा था. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की लाइफ को लेकर पोस्ट, बोलीं- सबकुछ टेंपरेरी है

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'हंगामा 2' में देखा गया था. वह जल्द ही 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. वहीं, शहनाज गिल 'बिग बॉस 15' के ग्रैंड फिनाले में दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए आई थीं. इस दौरान उन्होंने एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी. सभी लोग इमोशनल हो गए थे. शहनाज एक पंजाबी फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 'हौसला रख' में शहनाज, दिलजीत और सोनम बजवा संग नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement