Advertisement

धर्मशाला में परिवार संग Shilpa Shetty का वीकेंड, तस्वीरों से गायब पति Raj Kundra

बॉलीवुड क्वीन शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के धर्मशाला में वीकेंड माना रही है , टूर की कुछ तस्वीरें शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

धर्मशाला में वीकेंड बनाता नजर आया शिल्पा शेट्टी का परिवार, बेटे विवान की क्यूट वीडियो हुई वायरल धर्मशाला में वीकेंड बनाता नजर आया शिल्पा शेट्टी का परिवार, बेटे विवान की क्यूट वीडियो हुई वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • धर्मशाला में शिल्पा मना रही हैं हॉलीडे
  • बेटे विवान की वीडियो वायरल

शिल्पा शेट्टी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शनिवार दोपहर एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ वीकेंड मानने हिमाचल प्रदेश पहुंची. जहां की कुछ झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. 10 डिग्री टेंप्रेचर के बीच पहाड़ों में अपनी एक बूमरैंग साझा करते हुए लिखा बास्किंग विद आउट मास्किंग. वीडियो में शिल्पा ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं देख कर लगता है शिल्पा ने अपनी पुरानी जिंदगी में वापसी करली है. 

Advertisement

 

Akshara Singh का नया छठ सॉन्ग 'बड़ा भाग पवले बाड़े' हुआ वायरल, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी के साथ उनके बच्चों की एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमे बेटे विवान बंदरों को देखने का मजा ले रहे हैं, शिल्पा के पूछने पर विवान बताते है कि उन्हें यह देखना काफी कूल लग रहा है.हालाकि धर्मशाला की एक भी तस्वीर में राज कुंद्रा को नहीं देखा गया.

मूव ऑन कर रहा है शिल्पा का परिवार

शिल्पा अक्सर अपने बच्चों की कई वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के चलते शिल्पा अपने निजी जीवन में काफी मुश्किल दौर से गुजरी थीं. उन्हे सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल किया जाने लगा था. फिलहाल उनका परिवार यह सब भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है .

Advertisement

धूमधाम से दिवाली मानने के बाद शिल्पा शेट्टी से मिलने दिल्ली पहुंच कर उनके साथ डिनर करती नजर आई थीं. उन्होंने एक फ्राइडे बिंग वीडियो   भी साझा किया था जिसमे वह रसगुल्ला खाने का लिफ्ट उठा रही थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement