Advertisement

छुट्टी के दिन भी काम कर रहीं Shlipa Shetty, शूटिंग से पहले लिया सन बाथ

शिल्पा शेट्टी ने पिछले महीने अपनी फिल्म सुखी का ऐलान किया था. खबर है कि शिल्पा इन दिनों पटियाला में शूटिंग रही हैं. अब शूटिंग के लिए तैयार होने से पहले शिल्पा शेट्टी ने सन बाथ लेने का समय निकाला है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जो वायरल हो गया है.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • शिल्पा शूटिंग में हैं बिजी
  • शूट से पहले ली सन बाथ
  • नए अवतार में नजर आएंगी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों बिजी चल रही हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट के ने सीजन को जज कर रहीं शिल्पा शेट्टी अब अपनी नई फिल्म की शूटिंग में लग गई हैं. शिल्पा पंजाब के चंडीगढ़ में अपनी नई फिल्म सुखी की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग से पहले शिल्पा ने रिलैक्स करने का पूरा प्रबंध कर लिया है.

शूट से पहले शिल्पा का सन बाथ

Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने पिछले महीने अपनी फिल्म सुखी का ऐलान किया था. खबर है कि शिल्पा इन दिनों पटियाला में शूटिंग रही हैं. रविवार को शूटिंग के लिए तैयार होने के दौरान शिल्पा शेट्टी ने धूप सेंकने के लिए समय निकाला. शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया और फैंस को बताया कि वह सन बाथिंग करके जरूरी विटामिन डी ले रही हैं. 

फोटो में शिल्पा ने अपने सिर पर छोटा सा सफेद रूमाल रखा हुआ है. वह छत पर एक कुर्सी पर बैठीं धूप सेंकती नजर आ रही हैं. शिल्पा की आंखें बंद हैं, जिससे पता चलता है कि वह रिलैक्स कर रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'रविवार, सनबाथिंग सीन. इससे पहले कि मैं आज के दिन के लिए सुखी बन जाऊं, मैंने जरूरी विटामिन डी ले लिया.'

Advertisement

बीजेपी नेता फ्री में दिखाना चाहते थे The Kashmir Files, विवेक अग्निहोत्री बोले- ये क्राइम है

वैसे शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे खूब चुटकी भी ले रहे हैं. कुछ का कहना है कि शिल्पा गरीबों का योग कर रही हैं. वहीं कुछ ने उनके सिर पर रखे रुमाल पर सवाल किया है. इतना ही नहीं कुछ ने तो इस फोटो को द कश्मीर फाइल्स से भी जोड़ दिया है. पढ़ें लोगों के कमेंट्स -

सिल्वर ब्रा-स्किनटाइट लेगिंग में Kim Kardashian का गॉर्जियस लुक, वायरल हुईं Photos

शिल्पा ने कुछ दिन पहले ही अपने बच्चों समीषा और विआन के साथ होली मनाई थी. उन्होंने होली के मौके पर समीषा और विआन का एक प्यारा-सा वीडियो भी शेयर किया था. इसमें दोनों को फूलों से होली खेलते देखा गया था. फिल्म सुखी की बात करें तो इसका निर्देशन सोनल जोशी कर रही हैं. इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा प्रोड्यूज किया जा रहा है. इसके अलावा शिल्पा के पास निकम्मा नाम की फिल्म है. इसमें अभिमन्यु दसानी भी नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement