Advertisement

बेटे वियान की पत्नी को 20 कैरेट के हीरे की अंगूठी देंगी शिल्पा शेट्टी, मगर इस शर्त पर

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में शिल्पा ने कहा कि वो अपने 20 कैरेट के हीरे की अंगूठी को अपने बेटे वियान की पत्नी को देंगी जरूर, लेकिन केवल तभी जब उनकी पत्नी शिल्पा के साथ अच्छे से रहेंगी.

Shilpa Shetty. Shilpa Shetty.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उन्हें जूलरी का भी काफी शौक है. उनके पास काफी अट्रैक्टिव जूलरी है, जिसकी अक्सर चर्चा होती है. अब शिल्पा अपने 20 कैरेट के हीरे की अंगूठी को लेकर खबरों में हैं.

शिल्पा अपनी 20 कैरेट के हीरे की अंगूठी को बेटे वियान राज कुंद्रा की पत्नी को गिफ्ट में देना चाहती हैं. हालांकि, इसके लिए उनकी एक शर्त है. उन्होंने कहा कि वो अपनी 20 कैरेट के हीरे की अंगूठी को अपने बेटे वियान की पत्नी को देंगी जरूर, लेकिन केवल तभी जब उनकी पत्नी शिल्पा के साथ अच्छे से रहेंगी.

Advertisement

बेटे की पत्नी को 20 कैरेट के हीरे वाली अंगूठी देंगी शिल्पा!

शिल्पा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "मैं हमेशा अपने बेटे को बताती हूं कि अगर आपकी पत्नी मेरे साथ अच्छी रहेंगी. तो मैं आपकी पत्नी को मेरी 20 कैरेट के हीरे वाली अंगूठी दे सकती हूं. नहीं तो उन्हें कुछ कम हीरे मिलेंगे." उसके बाद उन्होंने अपने अट्रैक्टिव और प्रभावशाली आभूषण का जिक्र किया. 

देखें: आजतक LIVE TV

"अगर आप मेरे इंस्टाग्राम हैंडल को देखते हैं. तो मैं पहले एक मां के रूप में नज़र आती हूं. क्योंकि ये शुरू से मेरी प्राथमिकता रही है," उन्होंने कहा वो ये ही सोचकर आभूषण खरीदती हैं कि वे एक दिन वारिस हो सकते हैं. शिल्पा ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की. दोनों वियान और बेटी समिशा के माता-पिता हैं, जिन्होंने बेटी समिशा को इस साल की शुरुआत में आईवीएफ के माध्यम से उनका स्वागत किया.

Advertisement

एक वायरल वीडियो में शिल्पा ने खुलासा किया था कि कैसे पति राज ने उन्हें 5 कैरेट हीरे की अंगूठी के साथ शादी का प्रस्ताव दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement