
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिटनेस और टोंड फिगर देखकर हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर एक्ट्रेस कैसे खुद को इतना ज्यादा फिट और शेप में रखती हैं? क्योंकि एक्सरसाइज तो ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन फिर भी शिल्पा जैसी फिटनेस पाना उनका सपना होता है. अरे भई...इतना मत सोचिए, शिल्पा शेट्टी का नया वीडियो देख लीजिए, आपको भी उनकी इस फिट बॉडी का सीक्रेट पता चल जाएगा.
बस में शिल्पा का जबरदस्त वर्कआउट
शिप्ला शेट्टी इतनी ज्यादा फिटनेस फ्रीक हैं कि वो सिर्फ जिम में ही नहीं, बल्कि जहां उन्हें मौका मिलता है, वो वर्कआउट करना शुरू कर देती हैं. यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए. नए वीडियो में शिल्पा शेट्टी बस में ही वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल ये वीडियो एयरपोर्ट का है. बस से शिल्पा फ्लाइट तक जा रही हैं. लेकिन शिल्पा बस में बैठकर फ्लाइट तक जाने के बजाए वर्कआउट करते हुए सफर करती हैं. है ना ये कमाल की बात?
'इन आंखों की मस्ती के...' गाने पर Janhvi Kapoor की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- माशाल्लाह
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- मंडे मोटिवेशन...क्योंकि बस खाली थी. कुछ पुल अप्स, पुश अप्स. मेरे घर वापस जाने तक दो मिशन कंप्लीट हो गए. फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान.
शिल्पा से इंप्रेस हुए फैंस
शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. शिल्पा शेट्टी वाकई में अपने फैंस के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन हैं. आप एक्ट्रेस के फिट अंदाज से कितना इंप्रेस हुए हमें जरूर बताएं.