Advertisement

महेश बाबू की साली को ऑफर हुआ था Malaika Arora का सॉन्ग छैय्या छैय्या, मोटापे की वजह से छिना गाना

छैय्या छैय्या गाना मलाइका अरोड़ा से पहले शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था. शिल्पा शिरोडकर ने कहा- मुझे सॉन्ग छैय्या छैय्या के लिए अप्रोच किया गया था. पर बाद में उन्हें लगा मैं इस गाने को करने के लिए मोटी हूं. मेरे बाद ये गाना मलाइका अरोड़ा के पास गया. शिल्पा के मुताबिक ये सब भाग्य का खेल है.

शिल्पा शिरोडकर शिल्पा शिरोडकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

आइकॉनिक सॉन्ग छैय्या छैय्या आज भी लोगों का फेवरेट हैं. इस गाने में मलाइका ट्रेन की छत पर ऐसा नाचीं कि स्टार बन गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं छैय्या छैय्या के लिए मेकर्स की पहली पसंद मलाइका नहीं बल्कि एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर थीं. शिल्पा ने इस गाने को अपने बढ़े वजन की वजह से खोया.

शिल्पा शिरोडकर को ऑफर हुआ था छैय्या छैय्या

Advertisement

एक इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर ने कहा- ''मुझे सॉन्ग छैय्या छैय्या के लिए अप्रोच किया गया था. पर बाद में उन्हें लगा मैं इस गाने को करने के लिए मोटी हूं. मेरे बाद ये गाना मलाइका अरोड़ा के पास गया.'' शिल्पा अगर इस गाने में होतीं तो उनके करियर को यकीनन चार चांद लग जाते. पहला तो उन्हें शाहरुख खान जैसे बड़े एक्टर संग स्क्रीन शेयर करने को मिलता. दूसरा वो गाने की सफलता को भुना सकती थीं. मगर शिल्पा को किसी बात का अफसोस नहीं है. उनके मुताबिक ये सब भाग्य का खेल है.

क्यों हुई थीं रिजेक्ट?

हालांकि ऐसा नहीं है कि शिल्पा दुखी नहीं हुई थीं. ई-टाइम्स से बातचीत में शिल्पा ने बताया कि वे निराश हुई थीं क्योंकि उनके पास से शाहरुख खान संग काम करने का मौका छिन गया था. लेकिन बाद में शिल्पा को शाहरुख संग मूवी गज गामिनी में काम करने का मौका मिला था. दोनों एक सीन में साथ दिखे थे. तब जाकर शिल्पा का किंग खान संग काम करने का सपना पूरा हुआ था. शिल्पा 80-90s की स्टार थीं. वे अब टीवी शोज मे नजर आती हैं. शिल्पा, महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की बहन हैं.

Advertisement

छैय्या छैय्या से स्टार बनीं मलाइका

बात करें सॉन्ग छैय्या छैय्या की तो, फिल्म 'दिल से' का ये गाना था. गाना रिलीज होते ही हिट हुआ. चार्टबस्टर पर ये गाना टॉप पर रहा. छैय्या छैय्या गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था. एआर रहमान ने गाना कंपोज किया और सुखविंदर सिंह ने गाया था. इस गाने को शाहरुख और मलाइका पर फिल्माया गया. चलती ट्रेन में दोनों ने डांस किया. इस गाने के लिए कई एक्ट्रेसेज को अप्रोच किया गया था. इनमें शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल रहा.

मलाइका के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में फराह ने रिवील किया कि 5 हीरोइनों ने ये गाना करने से मना किया था. सभी ट्रेन में चढ़ने से डर रही थीं. मलाइका का नाम दूर दूर तक नहीं था. पर इसे किस्मत ही कहते हैं, छैय्या छैय्या गाना मलाइका के लिए बना था इसलिए उनकी झोली में गया. इसके बाद क्या हुआ वो बताने की जरूरत नहीं है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement