Advertisement

आरोपों के बीच मिलिंद की वाइफ ने शेयर की एक्टर की शर्टलेस फोटो, बढ़ाया हौसला

हाल ही में एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके विरोध में उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है. इसी बीच उनकी वाइफ अंकिता ने मिलिंद की एक और शर्टलेस फोटो शेयर कर दी है.

मिलिंद सोमन संग अंकिता कंवर मिलिंद सोमन संग अंकिता कंवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

अपनी फिटनेस और बोल्ड पर्सनालिटी की वजह से एक्टर मिलिंद सोमन यूथ के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. एक्टर खास मौकों पर वेकेशन भी प्लान करते हैं. अपनी पत्नी अंकिता कोंवर के साथ उनकी खास बॉन्डिंग देखते ही बनती है. हाल ही में एक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके विरोध में उनके खिलाफ गोवा में शिकायत भी दर्ज कर दी गई है. इसी बीच उनकी वाइफ अंकिता ने मिलिंद की एक और शर्टलेस फोटो शेयर की है. 

Advertisement

यूं तो मिलिंद सोमन का इंस्टा अकाउंट ही शर्टलेस फोटोज से भरा है. मगर बर्थडे वाले दिन विशेष रूप से उन्होंने अपनी जो न्यूड तस्वीर शेयर की वो कुछ दर्शकों को रास नहीं आई और साउथ गोवा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक्टर के खिलाफ अश्वलीलता फैलाने के आरोप में शिकायत दर्ज की है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीसी की धारा 294 और 67 के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इसी बीच मिलिंद की पत्नी ने एक्ट्रेस की एक और फोटो शेयर कर दी है.

देखें: आजतक LIVE TV

अंकिता कोंवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हसबेंड मिलिंद संग बीच पर रिलैक्स करते हुए तस्वीर शेयर की है. अंकिता ने मिलिंद की शर्टलेस फोटो शेयर की है. मिलिंद चश्मा लगाए हुए हैं और बेहद कूल नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ अंकिता ने कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा गर्व महसूस करती हूं, मेरे विटामिन डी की गोली. तस्वीर से जाहिर है कि अंकिता अपने पति के सपोर्ट में नजर आई हैं.  

Advertisement

सपोर्ट में उतरे शेखर सुमन

एक्टर शेखर सुमन भी उनके सपोर्ट में नजर आए. सुमन के मुताबिक मिलिंद के लिए ये नेचुरल है. जैसे उनके लिए खाना, घूमना, सोना नॉर्मल है वैसे ही ये भी नॉर्मल है. फिलहाल गोवा में दर्ज की गई शिकायत पर अभी मिलिंद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कुछ समय पहले ही पूनम पांडे के खिलाफ भी गोवा में अश्लीलता फैलाने के संदर्भ में शिकायत दर्ज की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement