Advertisement

स्टार्स पर बरसीं शोभा डे, बिकिनी बॉडी शो-ऑफ करते हैं, हर कोई सोनू सूद नहीं हो सकता

शोभा ने लिखा कि कैसे स्टार्स को अपनी बिकिनी बॉडी शो-ऑफ करने के लिए जगह चाह‍िए जबकि देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर झेल रहा है. शोभा ने एक अखबार में छपे अपने आर्ट‍िकल को शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हर कोई सोनू सूद नहीं हो सकता है.

दीया म‍िर्जा-शोभा डे-दिशा पाटनी दीया म‍िर्जा-शोभा डे-दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

कोरोना काल के बीच बॉलीवुड सितारों का मालदीव वेकेशन पर जाना कई लोगों को नागवार गुजरा था. जानी-मानी लेख‍िका और कॉलमन‍िस्ट शोभा डे ने भी स्टार्स को वेकेशन की तस्वीर पोस्ट करने पर फटकार लगाई थी. उन्होंने एक शख्स की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर मालदीव में वेकेशन मना रहे स्टार्स का विरोध जताया था. अब शोभा ने इन्हीं स्टार्स पर एक व्यंग्यात्मक आर्ट‍िकल लिखा है. 

Advertisement

शोभा ने लिखा कि कैसे स्टार्स को अपनी बिकिनी बॉडी शो-ऑफ करने के लिए जगह चाह‍िए जबकि देश कोरोना वायरस पैन्डेम‍िक की दूसरी लहर झेल रहा है. शोभा ने एक अखबार में छपे अपने आर्ट‍िकल को शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि हर कोई सोनू सूद नहीं हो सकता है. शोभा लिखती हैं- 'मशहूर हॉलीडे मेकर्स, अपने फोटोजेनिक एटॉल्स पर जिंदा हैं और लोगों द्वारा बेचारे फिल्म स्टार्स को असंवेदनशील कहकर उनकी आलोचना करना अच्छी बात नहीं है, जबकि भारत कोव‍िड चार्ट में सबसे ऊपर है. उनपर क्यों ये भड़ास निकालें? उनका पैसा, उनका हॉलीडे. वे क्या कर सकते हैं? हर कोई सोनू सूद नहीं है'. 

दीया मिर्जा को भी लिया लपेटे में 

अपने कॉलम में शोभा ने आल‍िया भट्ट, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्ष‍ित, दिशा पाटनी, दीया मिर्जा के हनीमून पर भी लिखा है. वे लिखती हैं- 'क्यों बहाने ढूंढे, सफाई ढूंढे? क्यों इतनी शर्म‍िंदगी? बस कर लो, जिस तरह से बॉलीवुड स्टार्स जो अपनी देश की जनता को घर पर रहने, मास्क पहनने की सलाह देते हैं, जबकि वे खुद अपनी सनक‍िस्ड शॉट्स डालते हैं. वहीं दीया मिर्जा जैसे खुशक‍िस्मत लोग भी हैं, जिनके फैंस उनका बेबी बंप देखकर 'Awwww' में हैं. पैंपर्ड इंफ्लूएंसर्स के लिए यह इंस्टा एज का दूसरा पहलू है. Freebies galore'. 

Advertisement

ये स्टार्स पहुंचें थे मालदीव 

मालूम हो कि मालदीव कुछ महीनों से सेलेब्स का फेवरेट हॉलीडे डेस्ट‍िनेशन बनकर उभरा है. सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, दीया मिर्जा, माधुरी दीक्ष‍ित, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर, दीप‍िका पादुकोण समेत आरती सिंह, सृष्ट‍ि रोडे जैसे टीवी स्टार्स ने मालदीव का जमकर लुत्फ उठाया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement