Advertisement

Arjun Bijlani की शादी में 9 साल बाद आई दरार? एक्टर ने बताया रिश्ते का सच

अर्जुन बिजलानी की शादी में दरार के कयास तब लगने शुरू हुए जब अर्जुन बिजलानी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- हमेशा का साथ झूठ है. इस पोस्ट के साथ अर्जुन बिजलानी ने हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया. अर्जुन का ये पोस्ट देख सभी फैंस-सेलेब्स शॉक्ड हो गए. सभी एक्टर से पूछने लगे क्या हो गया.

नेहा वर्मा-अर्जुन बिजलानी नेहा वर्मा-अर्जुन बिजलानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • टीवी के फेमस कपल हैं अर्जुन-नेहा
  • शो स्मार्ट जोड़ी में आ रहे नजर

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के बारे में शॉकिंग खबर आई थी. कहा गया कि उनकी मैरिड लाइफ में तनाव चल रहा है. ये खबर आग की तरह फैली. अर्जुन के फैंस हैरान परेशान हो गए. क्योंकि इन दिनों स्मार्ट जोड़ी में वे अपनी पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) के साथ नजर आ रहे हैं. तो नेहा और अर्जुन की शादी में दरार की खबरों में कितना सच है. चलिए जानते हैं.

Advertisement

क्या है अर्जुन बिजलानी की शादी का सच?

कपल की शादी में दरार के कयास तब लगने शुरू हुए जब अर्जुन बिजलानी ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- हमेशा का साथ झूठ है. इस पोस्ट के साथ अर्जुन बिजलानी ने हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया. अर्जुन का ये पोस्ट देख सभी फैंस-सेलेब्स शॉक्ड हो गए. सभी एक्टर से पूछने लगे क्या हो गया. अर्जुन बिजलानी की सलामती के बारे में लोग पूछने लगे. कई यूजर्स कयास लगाने लगे कि उनका पत्नी संग तनाव हुआ है शादी में दरार आ गई है.

Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'
 

लोगों के इन शॉकिंग कमेंट्स को देखने के बाद अर्जुन बिजलानी ने उनकी चिंता दूर करते हुए अपनी पोस्ट का सच बताया. अर्जुन ने इंस्टा पर पत्नी नेहा संग रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में हुई उनकी शादी की तस्वीरें शेयर की. कैप्शन में लिखा- प्यार हमेशा के लिए है. पिछली रात जो मैंने पोस्ट लिखी थी उसका मेरी निजी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है. कई लोगों के फोन और मैसेज आए. सच कहूं तो मैं आभारी हूं क्योंकि ये दिखाता है कि लोग आपसे कितना प्यार और आपकी कितनी केयर करते हैं. दोस्तों मेरा हाल चाल लेने के लिए शुक्रिया. ढेर सारा प्यार. 

Advertisement

Dia Mirza ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, क्यूटनेस पर फिदा हुए सेलेब्स
 

तो इसका मतलब अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी की शादी में सब कुछ ठीक चल रहा है. कपल के फैंस ने ये जानकर जरूर राहत की सांस ली होगी. अर्जुन और नेहा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. इस शादी से उनका एक बच्चा भी है. हम तो यही कहेंगे कि कपल का ये प्यार यूं ही बना रहे. उन्हें किसी की नजर ना लगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement