Advertisement

जब जिंदगी से हारने लगे थे मिथुन चक्रवर्ती, करना चाहते थे सुसाइड, लेकिन फिर...

हिंदी सिनेमा में अपना डंका बजाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती अब एक बार फिर से फिल्म 'Projapoti'  से बंगाली सिनेमा का रुख कर रहे हैं. इस फिल्म के शूट के पहले दिन मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया. जानना नहीं चाहेंगे आप?

मिथुन चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. मिथुन चक्रवर्ती का ऑरा और चार्म आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, उन्होंने अपने हर अंदाज से फैंस के दिलों को जीता है. 

बंगाली फिल्म में दिखेंगे मिथुन चक्रवर्ती

हिंदी सिनेमा में अपना डंका बजाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती अब एक बार फिर से फिल्म 'Projapoti'  से बंगाली सिनेमा का रुख कर रहे हैं. इस फिल्म के शूट के पहले दिन मिथुन चक्रवर्ती ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया. 

Advertisement

बंगाली सिनेमा में वापसी करने पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं अभी तक 370 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका हूं. लेकिन अभी भी किसी भी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन मैं नर्वस फील करता हूं. हां, मैं बंगाली फिल्म करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. कोलकाता में शूटिंग करने से कई यादें ताजा हो गई हैं. 

हैरान कर देगा मिथुन चक्रवर्ती का ये खुलासा

इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि उनके करियर का सबसे मुश्किल फेज कौन सा है और उन्होंने इससे कैसे डील किया? इस सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं और ऐसा कोई खास फेज भी नहीं है, जिसके बारे में मैं बताना चाहूं. उन संघर्ष के दिनों के बारे में बात नहीं करते हैं, क्योंकि यह एस्पायरिंग आर्टिस्ट्स को निराश कर सकता है. हर किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है, लेकिन मेरा कुछ ज्यादा ही था.  

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा- कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाऊंगा. मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था. मैं कुछ कारणों के चलते कोलकाता भी नहीं लौट सका था. लेकिन मेरी सलाह है कि बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में कभी न सोचें. मैं एक बॉर्न फाइटर हूं और मुझे नहीं पता था कि कैसे हारना है, और देखिए आज मैं कहां हूं.

बंगाली फिल्म ‘Projapoti' करने के लिए क्यों राजी हुए मिथुन चक्रवर्ती? इस सवाल पर उन्होंने कहा- मैं उन्हीं फिल्मों को करने के लिए राजी होता हूं, जिनकी कहानी मेरे दिल को छू जाती हैं और मेरा मानना है कि ‘Projapoti’ की स्टोरी भी सिनेमा लवर्स को अट्रैक्ट करेगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement