Advertisement

Pushpa 2 से Samantha आउट, Salman Khan खान की ये हीरोइन लगाएगी Allu Arjun संग ठुमके!

पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार तो आप सभी को होगा ही. फिल्म की रिलीज में अभी देर है. लेकिन पुष्पा 2 को लेकर एक बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिसे जानने के बाद समांथा के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

समांथा समांथा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • समांथा के गाने ने मचाई थी घूम
  • अल्लू संग समांथा ने लगाए ठुमके
  • वायरल सॉन्ग है Oo Antava

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा तो आपने देखी ही होगी, आखिर पूरे नेशन में इस मूवी की सुनामी जो छाई थी. फिल्म में साउथ डीवा समांथा ने आइटम सॉन्ग किया था. Oo Antava गाने में अपने हुस्न के जलवे दिखाकर समांथा ने महफिल ही लूट ली थी. उनके डांस मूव्स पर पूरा देश थिरका. जल्द पुष्पा 2 आएगी, फैंस को उम्मीद थी कि सेकंड पार्ट में भी समांथा की लटके झटके देखने को मिलेंगे. ऐसा होता मुश्किल दिख रहा है.

Advertisement

समांथा आउट, सलमान की हीरोइन इन!

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 से समांथा को रिप्लेस करने की तैयारी है. आपको जानकर हैरानी नहीं होगी कि पुष्पा 2 के इस सिजलिंग सॉन्ग में सलमान खान की हीरोइन को कास्ट किया जा सकता है. यहां बात हो रही है हॉट और सेंसेशनल दिशा पाटनी की. जो आज तक कई  गानों में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. दिशा पाटनी की नाम लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहा है. अब देखना होगा कि दिशा के नाम पर मुहर लगती है या मेकर्स किसी और बॉलीवुड डीवा को कास्ट करते हैं.

#Boycott RRR in Karnataka: रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट RRR की आंधी, क्या है वजह?
 

पुष्पा में छाए अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा को हिंदी बेल्ट में काफी पंसद किया गया. पुष्पा के हिंदी वर्जन की कमाई ने सभी को चौंकाया. फिल्म की कमाई के ऐसे आंकड़े सामने आएंगे ये किसी ने नहीं सोचा था. पुष्पा की सफलता के साथ अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. पुष्पा में उनका रफ रस्टिक लुक और टशन काफी पसंद किया गया.

Advertisement

Dangerous Khatra Trailer Release: लिपलॉक से बेडरूम रोमांस तक, देश की पहली लेस्बियन फिल्म तोड़ेगी बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड!
 

बात करें दिशा पाटनी की तो उनकी कई बॉलीवुड फिल्में पाइपलाइन में हैं. अपने सिजलिंग डांस मूव्स से दिशा कई दफा फैंस को दिल लूट चुकी हैं. दिशा को उनकी फिटनेस और सेंसुअलिटी के लिए जाना जाता है. उनकी मिलियन डॉलर  स्माइल पर लाखों दिल फिदा होते हैं. अगर पुष्पा 2 में दिशा को एंट्री मिलती है, तो उनके फैंस के लिए ये सोने पे सुहागा होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement