Advertisement

कपिल शर्मा ने कार्तिक आर्यन से पूछा रिलेशनशिप स्टेटस, बोले- छुपाना भी नहीं आता...

अब तक के अपने फिल्मी करियर में कार्तिक ने अधिकतर रोमांटिक फिल्म की है. ये पहला मौका होगा जब दर्शक उन्हें किसी थ्रिलर फिल्म में एंकर की भूमिका में देखेंगे. रोमांटिक रोल्स करने वाले कार्तिक को सीरियस किरदार में देखना सच में दिलचस्प होने वाला है.

कार्तिक आर्यन-कपिल शर्मा कार्तिक आर्यन-कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • कपिल के शो में पहुंचे कार्तिक
  • क्या है कार्तिक का रिलेशनशिप स्टेटस?
  • धमाका में निभा रहे हैं एंकर का किरदार

इन दिनों कार्तिक आर्यन जोर-शोर से अपनी फिल्म 'धमाका' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म प्रमोशन के लिये ही वो इस हफ्ते कपिल के शो में भी नजर आने वाले हैं. आदत से मजबूर कपिल शो में कार्तिक से उनका रिलेशनशिप स्टेटस भी पूछ डालेंगे और कार्तिक इशारों-इशारों में उसका जवाब भी दे देंगे. 

कपिल ने कार्तिक से पूछा रिलेशनशिप स्टेटस
'धमाका' फिल्म के प्रमोशन के लिये कपिल के शो पर पहुंचे कार्तिक से कपिल पूछते हैं, 'हम क्या समझें आपका रिलेशनशिप स्टेटस कंफर्म हो गया है या फिर आप छुपाना सीख गये हैं.' कपिल के सवाल पर कार्तिक मुस्कुराते हैं और गाते हुए कहते हैं, 'छुपाना भी नहीं आता. बताना भी नहीं आता.' कार्तिक के इतना कहते ही उनकी हंसी छूट जाती है. इसके बाद कपिल और कार्तिक मिल कर जोर से हंसने लगते हैं. 

Advertisement

KBC: Amitabh Bachchan अपनी Land Rover खुद चलाते हैं या ड्राइवर? कंटेस्टेंट के सवाल पर क्या बोले बिग बी

धमाका में एंकर बने हैं कार्तिक 
अब तक के अपने फिल्मी करियर में कार्तिक ने अधिकतर रोमांटिक फिल्म की है. ये पहला मौका होगा जब दर्शक उन्हें किसी थ्रिलर फिल्म में 'एंकर' की भूमिका में देखेंगे. रोमांटिक रोल्स करने वाले कार्तिक को सीरियस किरदार में देखना सच में दिलचस्प होने वाला है. कार्तिक की फिल्म 19 नवंबर को 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज होगी देखना मत भूलना. 

 Preity Zinta Twins: प्रीति जिंटा से पहले सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं ये सेलेब्स, आमिर-शाहरुख का नाम शामिल

बाकी रिलेशनशिप के बारे में हम क्या कहें. ये राज तो कार्तिक खुद ही उनके फैंस को बता सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement