Advertisement

CBD ऑयल और सुशांत संग पार्टी पर श्रद्धा ने NCB को क्या बताया?

एनसीबी के पास श्रद्धा कपूर की एक वाट्सएप चैट है जिसमे वे जया शाह से CBD ऑयल की मांग कर रही हैं. इस बारे में एनसीबी अब श्रद्धा से भी जानना चाहती है. लेकिन पूछताछ में अभी तक श्रद्धा ने अपना स्टैंड कायम रखा है कि वे ड्रग्स नहीं लेती हैं.

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

ड्रग्स विवाद में फंसी श्रद्धा कपूर से एनसीबी कई तरह के सवाल पूछ रही है. श्रद्धा के खिलाफ एनसीबी के पास कुछ पुख्ता सबूत हैं, उसी के आधार पर श्रद्धा से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक श्रद्धा ने अभी तक ड्रग्स लेने की बात नहीं कबूली है. उन्होंने ऐसे सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है. CBD ऑयल के विवाद पर भी श्रद्धा से सवाल पूछे जा रहे हैं.

Advertisement

श्रद्धा ने CBD ऑयल मंगवाया था?

एनसीबी के पास श्रद्धा कपूर की एक वाट्सएप चैट है जिसमें वे जया शाह से CBD ऑयल की मांग कर रही हैं. इस बारे में एनसीबी अब श्रद्धा से भी जानना चाहती है. लेकिन पूछताछ में अभी तक श्रद्धा ने अपना स्टैंड कायम रखा है कि वे ड्रग्स नहीं लेती हैं. अब एनसीबी श्रद्धा की इस सफाई से संतुष्ट नहीं है. वहीं दूसरी तरफ सुशांत संग पार्टी करने पर भी श्रद्धा कपूर ने सफाई दी है. एनसीबी के उस सवाल पर श्रद्धा ने बताया है कि वो छिछोरे की सक्सेस पार्टी थी. अब विवाद तो इस बात को लेकर है कि उस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था. लेकिन खबरों की माने तो श्रद्धा ने उस सवाल को ही टालने की कोशिश की. इसलिए ड्रग्स के सिलसिले में श्रद्धा की तरफ से कुछ भी साफ नहीं बताया गया है. लेकिन एनसीबी लगातार उन से सवाल पूछ रही है.

Advertisement

एनसीबी की सारा से भी पूछताछ

मालूम हो कि एनसीबी इस समय श्रद्धा के अलावा सारा अली खान से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एक ऑफिस में दो अलग-अलग जगहों पर सारा और श्रद्धा से पूछताछ जारी है. एनसीबी का इस समय सारा जोर उस ड्रग चेन की सप्लाई को तोड़ने में है. इसी दिशा में वे अपनी कार्रवाई भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement