Advertisement

श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट का खुलासा, Ex बॉयफ्रेंड ने मारा, टूटी हड्डियां

हियावी ने बताया- Florian ने मुझे उस हद तक पहुंचा दिया था कि मैं खुद को पहचानना भी छोड़ चुकी थी. पहले उसने मेरी जिंदगी पर कंट्रोल करने की कोशिश की, विरोध किया तो मारपीट शुरू हुई. फिर समय के साथ थप्पड़ तक बात आई. टूटी हड्डियां, चोट के निशान.

हियावी सेगल हियावी सेगल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

ग्लैमर की दुनिया की कई ऐसे राज होते हैं जो बाहरी चकाचौंध की वजह से कई बार दब जाते हैं. लेकिन जब उन रहस्यों का सामने आना शुरू होता है, तब हैरानी भी होती है और कई बार विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट हियावी सेगल ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दीपिका पादुकोण के मेकअप आर्टिस्ट रह चुके Florian Hurel पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

श्रद्धा की मेकअप आर्टिस्ट का गंभीर आरोप

हियावी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे Florian ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी थी. कैसे उनकी वजह से वे खुद को ही खोता पा रही थीं. एक यूजर के पूछे जाने पर हियावी ने बताया-  Florian ने मुझे उस हद तक पहुंचा दिया था कि मैं खुद को पहचानना भी छोड़ चुकी थी. पहले उसने मेरी जिंदगी पर कंट्रोल करने की कोशिश की, विरोध किया तो मारपीट शुरू हुई. फिर समय के साथ थप्पड़ तक बात आई. टूटी हड्डियां, चोट के निशान. कई बार लगता कि कही मैं तो गलत नहीं. मैंने पीना भी शुरू कर दिया जिस वजह से ये हिंसा ज्यादा बढ़ गई.

लोगों से क्या अपील की?

हियावी मानती हैं कि वे बुरी तरह टूट गई थीं. उन्होंने आरोप लगाया है कि Florian ने उनके सारे पैसे भी ले लिए थे और उनका कुत्ता भी अपने साथ ले गए. अब जब वे उस दौर से बाहर आ चुकी हैं तो वे खुद को काफी खुशकिस्मत मानती  हैं. उन्होंने सभी से अपील की है कि अन्याय के खिलाफ खुलकर बोला जाए. परेशानी हो तो पुलिस से सीधा संपर्क किया जाए.

Advertisement

बुरा फंसे दीपिका के मेकअप आर्टिस्ट

वैसे अपनी उन चैट में हियावी ने बताया है कि Florian संग पहले उनका बॉस और असिस्टेंट वाला रिश्ता था. लेकिन बाद में दोनों एक दूसरे के करीब आए और फिर डेट करने लगे. लेकिन उम्मीद से परे वो रिश्ता समय के साथ हियावी के लिए भारी साबित हुआ और उन्हें काफी कुछ सहन करना पड़ा. अब जब उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर इतना कुछ बता दिया गया है, ऐसे में उन्हें काफी सपोर्ट भी किया जा रहा है और  Florian  से सवाल-जवाब भी हो रहे हैं. अभी के लिए  Florian  की तरफ से इन आरोपों पर रिएक्ट नहीं किया  गया है, वहीं इन खुलासों के बाद हियावी ने भी अपना इंस्टा अकाउंट प्राइवेट कर लिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement