Advertisement

'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद कैसा है श्रद्धा कपूर का हाल, बताया जीवन की असली सफलता क्या है

'स्त्री 2' की जोरदार कामयाबी एन्जॉय कर रहीं श्रद्धा ने एक बातचीत में बताया कि उनके लिए कामयाबी का असली मतलब क्या है और वो इससे डील कैसे कर रही हैं. ऐसी कामयाबी यकीनन आदमी को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है मगर श्रद्धा को ये याद है कि पांव जमीन पर ही रहने चाहिए.

'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों कामयाबी के उस शिखर पर हैं जिसका सपना हर एक्टर देखता है. राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'स्त्री 2' अब 600 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. उनकी फिल्म हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म भी है. 

ऐसी कामयाबी यकीनन आदमी को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है मगर श्रद्धा को ये याद है कि पांव जमीन पर ही रहने चाहिए. श्रद्धा ने अब बताया है कि सक्सेस हैंडल करने के लिए वो अपने पिता की कहानियों से इंस्पिरेशन ले रही हैं. 

Advertisement

श्रद्धा के ली ये है सच्ची कामयाबी का मतलब 
'स्त्री 2' की जोरदार कामयाबी एन्जॉय कर रहीं श्रद्धा ने फेमिना के साथ एक बातचीत में बताया कि उनके लिए कामयाबी का असली मतलब क्या है और वो इससे डील कैसे कर रही हैं. 

उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सक्सेस मापने के पैमाने वो नहीं हैं जो हमेशा माने जाते रहे हैं. इस मोमेंट में, आपसे बात करते हुए, जोर इस बात पर है कि एक लजीज खाने की तरह इसका स्वाद लिया जाए. मेरे लिए कामयाबी का मतलब है कि आपके चहेते लोग और भी करीब होने चाहिए, अच्छी नींद मिले, अपने काम में तरक्की हो, लाइफ बैलेंस रहे और दिमागी तौर पर शांति रहे.' 

श्रद्धा ने आगे कहा कि वो कामयाबी से डील करने के लिए अपने पिता, वेटरन एक्टर शक्ति कपूर से इंस्पिरेशन लेती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे डैड और आंटी को अभी भी अपना पूरा एफर्ट लगाते देखना, कभी संतुष्ट होकर आराम से न बैठते देखना अमेजिंग है- ये मुझे इंस्पायर करता है. उनकी जेनरेशन करियर को लेकर ऐसे लेवल पर कमिटमेंट दिखाती थी, जिसकी मैं बहुत तारीफ करती हूं. मेरे डैड की कहानियां मुझे याद दिलाती हैं कि कुछ भी ग्रांटेड नहीं लेना है और ये ये मुझे जमीन से जोड़े रखता है.' 

Advertisement

श्रद्धा के प्यार में डूबा सोशल मीडिया
हाल ही में श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय भी बनीं. इस माइलस्टोन के बारे में श्रद्धा ने कहा, 'मैं इस प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं. ऐसा लगता है मेरे फ्रेंड्स का एक बहुत बड़ा ग्रुप है वहां (सोशल मीडिया पर). अपनी ऑडियंस से ऐसे पर्सनल रिएक्शन मिलना मेरे लिए सबकुछ है.' 

'स्त्री 2' ने कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया और सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई. डायरेक्टर अमर कौशिक की ये फिल्म अब छठे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement