
दुनियाभर के करोड़ों फैंस इस समय महान सिंगर लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर की सेहत को लेकर हर कोई तक चिंतित हैं. लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. शनिवार रात बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लता मंगेशकर से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं.
लता मंगेशकर से मिलने पहुंचीं श्रद्धा कपूर
शनिवार को जैसे ही लता मंगेशकर के अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई तो दुनियाभर के फैंस परेशान हो गए. वहीं, श्रद्धा कपूर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जानने के लिए शनिवार की रात हॉस्पिटल पहुंचीं. हॉस्पिटल के बाहर से श्रद्धा कपूर के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में श्रद्धा कपूर कार की बैक सीट पर बैठी हुई नजर आ रही है.
'भारत को उनकी जरूरत है', Lata Mangeshkar की तबीयत पर Sonia Gandhi ने जताई चिंता
आशा भोसले भी लता मंगेशकर से अस्पताल में मिलीं
श्रद्धा कपूर से पहले दिग्गज सिंगर आशा भोसले भी अपनी बहन से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं. लता मंगेशकर से मिलने के बाद आशा भोसले ने मीडिया संग बातचीत में लता मंगेशकर की सेहत के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था-डॉक्टर्स ने कहा है कि वो अब स्टेबल हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. आशा भोसले के इस बयान को सुनकर लता मंगेशकर के करोड़ों फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. लता मंगेशकर के परिवारवाले और करोड़ों फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि सबकी चहेती लता जी जल्दी ठीक होकर अपने घर आ जाएं.
इस दिन से हॉस्टिल में भर्ती हैं लता मंगेशकर
अपनी खूबसूरत आवाज और गानों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, तभी से उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. लता जी लगातार बेस्ट डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में हैं. डॉक्टर्स समय-समय पर उनकी हेल्थ अपडेट फैंस संग शेयर कर रहे हैं. देश और दुनियाभर के फैंस बसी यही दुआ कर रहे हैं कि लता मंगेशकर जल्द से जल्द ठीक जाएं.