Advertisement

'मानो मैं घी के डिब्बे में जाकर बैठ गई हूं' सुष्मिता के रोल निभाने पर बोलीं ट्रांसजेंडर श्रीगौरी

सुष्मिता सेन ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने अपकमिंग वेब सीरीज ताली का पोस्टर शेयर किया है. सुष्मिता पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी. वे सीरीज में श्री गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. जो कि सोशल एक्टिविस्ट हैं, सेक्स वर्करों के लिए गौरी काम करती हैं.

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ताली का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर की खासियत यह है कि सुष्मिता पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार को पर्दे पर साकार करने जा रही हैं. सुष्मिता श्री गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. गौरी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं, सेक्स वर्करों के लिए गौरी काम करती हैं. इसके अलावा गौरी ने लगभग 500 से भी ज्यादा ट्रांसजेंडर्स को अपने साथ जोड़ा है.

Advertisement

सुष्मिता के रोल करने पर क्या बोलीं गौरी?

आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में गौरी कहती हैं, एक हिजड़े का किरदार विश्व सुंदरी कर रही है. यह पूरे ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए बहुत खुशी की बात है. मुझे लगता है कि सुष्मिता सेन इस किरदार के साथ पूरा जस्टिस करेंगी. अगर कोई एक्टर या बड़ा हीरो मेरा किरदार करता, तो शायद फनी लगता. वैसे भी आप किसी भी ट्रांसजेंडर से जाकर पूछो कि आप खुद को क्या समझते हो, तो वही यह कहेगा कि मैं औरत मानता हूं. ट्रांसजेंडर के ऊपर बायोपिक बनना अपने आपमें बहुत बड़ी बात है, उस पर भी सुष्मिता मेरा रोल कर रही हैं, तो ऐसा लगता है कि मानों मैं घी के डब्बे में जाकर बैठ गई हूं.

क्या था गौरी का पहला रिएक्शन?

गौरी आगे कहती हैं, जब मुझसे साजिद नाडियाडवाला ने सवाल किया कि आपका बायोपिक कौन करेगा, आइडिया है. तो मुझे यही लगा था कि कोई साउथ का एक्टर या हीरो को कास्ट करेंगे. क्योंकि मेरी कद-काठी बिलकुल लड़कों की ही तरह है. जब उन्होंने सुष्मिता का नाम बताया, तो मैं हंस ही रही थी. रातभर मैं हंसती रही और जेहन व आंखों में बस सुष्मिता का चुनरी-चुनरी गाना आ रहा था. हालांकि पहले मुझे विश्वास नहीं हुआ कि सुष्मिता करेंगी, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद यकीन हो गया था.

Advertisement

सुष्मिता संग पहली मुलाकात कैसी रही?

सुष्मिता से पहली मुलाकात पर गौरी कहती हैं, मैं जब पहली बार उनसे मिली, तो घर में घुसते ही मेरा पहला सवाल था कि तुम मेरा रोल क्यों कर रही हो? उन्होंने फौरन जबाव देते हुए कहा क्योंकि तुम मां हो और मैं भी मां हूं. उनकी जिंदगी में भी बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं और मेरी जिंदगी के बारे में तो सबको पता है. उनकी गजब की पर्सनैलिटी है. कोई भी उनके प्यार में गिर जाए. मिलने के बाद वो मुझे एकटक निहार रही थीं. उन्होंने बताया कि मुझसे मिलने के पहले मेरे बारे में काफी रिसर्च कर चुकी हैं. बात करने के दौरान भी डिटेलिंग ली थी. अब आप ही देखो, पोस्टर में उन्होंने घड़ी बिलकुल मेरी ही तरह पहनी है. हमारी पहली मुलाकात कई घंटों की रही. मैं 11 बजे घर गई, तो शाम के पांच बजे वापसी की. उनसे अब तक मेरी 15 से 16 मुलाकात हो चुकी है.

गौरी आगे कहती हैं, लगा ही नहीं कि वो मुझसे अलग हैं. उनकी और मेरी बहुत सी चीजें एक समान हैं. उन्हें एनिमल पसंद है, लॉन्ग ड्राइव पर जाना अच्छा लगता है, जो मुझे भी पसंद है. एक और बात मैं यहां बताना चाहूंगी कि हम दोनों का कॉमन फ्रेंड राम है, जो पेंटर था. उसने कुछ साल पहले ही सुसाइड कर लिया था. मुझे याद है मैं उससे मिलने जब घर गई थी तो उस वक्त वो काली मां की पेंटिंग बना रहा था. हम दोनों की पेंटिंग और काली मां को लेकर बात भी हुई थी. मैंने वही पेंटिंग सुष्मिता के घर के दीवार पर देखी. जब मैंने उनको यह बात बताई तो दोनों एक दूसरे को पकड़कर रोने लगे थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement