Advertisement

जल्द मां बनेंगी श्रेया घोषाल, बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर, बताया बच्चे का नाम

श्रेया घोषाल के मां बनने की खबर से फैंस के बीच खासी खुशी हैं और यूजर्स संग बॉलीवुड के सितारे उन्हें कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. कई फैंस ने श्रेया और उनके पति को ढेरों दुआएं भी दी हैं. श्रेया ने 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी. ये दोनों एक दूसरे को बचपन से चाहते थे. 

श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखपध्याय श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखपध्याय
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. यह खुशखबरी श्रेया ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि बेबी श्रेयादित्य आ रहा है. अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करती फोटो को श्रेया ने शेयर करते हुए लिखा, ''बेबी श्रेयादित्य आ रहा है. शिलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ शेयर करके रोमांचित हैं. अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.'' 

Advertisement

श्रेया घोषाल के मां बनने की खबर से फैंस के बीच खासी खुशी हैं और यूजर्स संग बॉलीवुड के सितारे उन्हें कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. कई फैंस ने श्रेया और उनके पति को ढेरों दुआएं भी दी हैं. श्रेया ने 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी. ये दोनों एक दूसरे को बचपन से चाहते थे. 

नीति मोहन भी करेंगी बच्चे का स्वागत

बता दें कि हाल ही में सिंगर हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह ने बेटे का स्वागत किया है. हर्षदीप ने कुछ समय पहले अपने पति संग करवाए प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर बताया था कि उनका बेटा दुनिया में आ गया है. हर्षदीप और श्रेया के अलावा सिंगर नीति मोहन भी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. 

श्रेया ने लॉकडाउन में बनाया म्यूजिक 

Advertisement

बता दें कि श्रेया घोषाल ने खुद को बिजी रखा हुआ है. उन्होंने 2020 में लॉकडाउन में अपने भाई सौम्यदीप के साथ मिलकर म्यूजिक बनाया था. श्रेया ने बताया था कि 2020 में लॉकडाउन की वजह से उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताने और रियाज के लिए काफी वक्त मिला. उन्होंने सादगी के साथ जिंदगी को जीना सीखा. साथ ही इस बात का एहसास हुआ कि वह बहुत साधारण चीजें जैसे बागवानी, सफाई और खाना बनाना एन्जॉय करती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement