Advertisement

श्रेयस तलपड़े की दस साल पुरानी फिल्म पर हंगामा, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए हुए थे ट्रोल, मांगी माफी

श्रेयस की दस साल पुरानी फिल्म का एक सीन इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि इस सीन में श्रेयस ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. यूजर्स ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा...

श्रेयस तलपड़े श्रेयस तलपड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म की है. श्रेयस इस फिल्म में प्राइम मिनिस्टर अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए श्रेयस ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लिया है, जिस वजह से वो सुर्खियों में भी रहे हैं. लेकिन इस बार उनके साथ एक ऐसी घटना घट गई, जिसकी वजह से श्रेयस फिर से चर्चा में आ गए. 

Advertisement

श्रेयस की दस साल पुरानी फिल्म का एक सीन इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि इस सीन में श्रेयस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करते दिखे हैं. यूजर्स ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी. आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा...

श्रेयस की दस साल पुरानी फिल्म पर बवाल

साल 2012 श्रेयस की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम 'कमाल धमाल मालामाल' है. इस फिल्म में श्रेयस ने एक कैथोलिक व्यक्ति का रोल निभाया था. वायरल हो रहे सीन में श्रेयस, नाना पाटेकर को रास्ता देने के लिए एक टेम्पो को सामने से जोर से लात मारकर रोक देते हैं. लेकिन अब सालों बाद, यूजर्स की नजर उस टेम्पो पर बने ओम के सिम्बल पर पड़ी. इसी जगह पर श्रेयस लात मारकर टेम्पो को रोकते हैं. सीन में श्रेयस के गले में जीजस का लॉकेट भी दिख रहा है. 

Advertisement

कई यूजर्स ने ये सीन शेयर करते हुए कहा कि कैथोलिक किरदार निभा रहे श्रेयस ने ओम के सिंबल का अपमान किया है. इस वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. यूजर्स ने इस वीडियो को वायरल करना शुरू कर दिया. श्रेयस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए गए हैं. मामले को तूल मिलता देख श्रेयस ने भी देरी नहीं की, उन्होंने तुरंत सभी से माफी मांगी. 

एक्टर ने मांगी माफी

श्रेयस ने ट्वीट किया- शूटिंग के दौरान विचार करने के लिए बहुत सारे चीजें होती हैं. जैसे किसी सीन के दौरान किसी का रवैया, विशेष रूप से एक्शन सीन. निर्देशक की मांगें, समय की पाबंदी और कई अन्य पहलू. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ था. मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मुझे इस पर गौर करना चाहिए था और इसके बारे में निर्देशक को बताना चाहिए था. हालांकि, मैं कभी भी जानबूझ कर किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा या ऐसा कुछ नहीं दोहराऊंगा. माफी!

श्रेयस तलपड़े की माफी लोगों द्वारा मंजूर होती भी दिख रही है. यूजर्स कमेंट कर उन्हें अच्छा इंसान बता रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- दूसरों की भावनाओं की इज्जत करना कोई श्रेयस से सीखे. थोड़ा सी बात उठी नहीं कि तुरंत माफी मांग ली. श्रेयस आखिरी बार कौन प्रवीण तांबे फिल्म में नजर आए थे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement