Advertisement

श्रेयस की लग गई थी आंख, अजय देवगन ने दाग दिया सुतली बम, एक्टर के उड़े होश

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन काफी मस्ती-मजाक किया करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. उनके प्रैंक्स के किस्से अक्सर सुनने में आते हैं. हाल ही में एक्टर श्रेयस तलपड़े ने उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिसमें सुपरस्टार ने उनके साथ गोलमाल अगेन फिल्म के सेट पर प्रैंक किया था.

श्रेयस तलपड़े, अजय देवगन, रोहित शेट्टी श्रेयस तलपड़े, अजय देवगन, रोहित शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन फिल्मों में एक्टिंग जबरदस्त करते हैं. उनका स्क्रीन प्रेजेंस हर फिल्म में शानदार रहता है. रियल लाइफ में अजय वैसे तो काफी शांत दिखाई देते हैं, लेकिन वो काफी मस्तीखोर भी हैं. वो सेट पर अपने कोस्टार्स के साथ तरह-तरह के प्रैंक्स करते रहते हैं. 

हाल ही में एक्टर श्रेयस तलपड़े एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अजय देवगन और रोहित शेट्टी के बारे में बात की. उन्होंने फिल्म गोलमाल फ्रैंचाइजी को शूट करने का अनुभव साझा किया. इसी बीच उन्होंने सेट पर की जाने वाली मस्ती और प्रैंक्स के बारे में भी खुलासा किया. 

Advertisement

अजय देवगन ने किसा श्रेयस के साथ प्रैंक

श्रेयस ने सुपरस्टार अजय देवगन के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर आपके आसपास अजय देवगन हैं तो आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर अगर आसपास पटाखे हों. कई बार ऐसा हुआ है कि एक तार में पूरी पटाखे की लड़ी लगा दी और उसे किसी इंसान से बांध दिया. फिर वो उसे जला देते थे और वो इंसान भागता था और पीछे उसके पटाखे फूट रहे होते थे.'

अजय देवगन के प्रैंक का श्रेयस ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. 'मुझे याद है मैं उस दौरान दो फिल्मों का एकसाथ शूट कर रहा था. मैं काफी थका हुआ था. हम एक दिन गोलमाल के पोस्टर के लिए शूट कर रहे थे.  उस पोस्टर के लिए काफी सारे पटाखे आए हुए थे, और मैं उस समय थोड़ा लापरवाह हो गया था. मैं उस दौरान परिणीति चोपड़ा से बात कर रहा था और मुझे काफी नींद आ रही थी. मैं बात करते-करते एक झपकी ले चुका था और पीछे अजय अपनी तैयारी कर रहे थे. वो मेरे पीछे एक सुतली बम लेकर खड़े थे. मैंने झपकी ली, और धड़ाम से एक पटाखा बजा. मैंने कहा भगवान मैं ये कैसे भूल गया कि मुझे सावधान रहना था.'

Advertisement

अजय देवगन के प्रैंक से हो चुके डिवोर्स

कुछ समय पहले भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी अजय देवगन के एक प्रैंक के बारे में बताया था. उन्होंने खुलासा किया कि उनके प्रैंक के कारण डिवोर्स भी हो चुके हैं. रोहित बोले, 'एक छोटा सा प्रैंक किया था हमने. हमने एक बार एक औरत और बच्चे को हमारे प्रोडक्शन टीम के आदमी के घर भेज दिया था. ये कहलवाकर कि वो उसकी पहली पत्नी और बच्चा है. हम उस स्तर तक भी गए हैं.'

अजय देवगन ने भी इस प्रैंक को याद करते हुए बताया, 'आजकल के जो प्रैंक्सटर्स हैं उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं कोई बुरा ना मान जाए. हम वो सबकुछ सोचते ही नहीं थे. हमारी वजह से एक-दो डिवोर्स भी हो चुके हैं.

रोहित शेट्टी के बारे में बोले श्रेयस

श्रेयस तलपड़े डायरेक्टर रोहित शेट्टी की हिट कॉमेडी फ्रैंचाइज गोलमाल की तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर ने फिल्म 'गोलमाल अगेन' का एक किस्सा सुनाया जिसमें डायरेक्टर के योगदान से फिल्म का ग्राफ काफी ऊपर गया था. उन्होंने बताया कि वो फिल्म करने से पहले किरदार को जानते थे तो उन्हें इतनी तकलीफ पहले महसूस नहीं हुई थी. लेकिन जब उन्होंने शूटिंग शुरू की, तब उन्हें किरदार को फिल्म में उतारने में तकलीफ आई. क्योंकि वो किरदार पहले जैसे नहीं लग रहे थे. वो एनर्जी कहीं दिख नहीं पा रही थी जो गोलमाल के तीसरे पार्ट में थी.

Advertisement

डायरेक्टर ने फिल्म की शूटिंग को रोका और लंच के दौरान एक्टर्स को 'गोलमाल 3' के कुछ सीन्स दिखाए और उन्हें ये अहसास दिलाया कि इस बार उनकी एनर्जी में काफी कमी है. रोहित ने उनके सभी एक्टर्स से कहा कि उन्हें वही एनर्जी 'गोलमाल अगेन' में भी चाहिए जो 'गोलमाल 3' में उनके किरदारों में थी. और इसी वजह से 'गोलमाल अगेन' भी लोगों को उतनी पसंद आई जितनी उन्हें 'गोलमाल 3' आई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement