
साउथ के फेमस एक्टर राणा दग्गुबाती की फिल्म हाथी मेरे साथी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में श्रिया पिलगांवकर भी नजर आएंगीं. श्रिया फिल्म में अरुणधती के रोल में हैं. आइए एक नजर डालते हैं श्रिया की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर...
कौन हैं श्रिया पिलगांवकर?
श्रिया पिलगांवकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टेज परफॉर्मर हैं. वो फेमस कपल सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं. सचिन और सुप्रिया दोनों ही एक्टर्स हैं. सचिन को राजश्री बैनर की फिल्म नदिया के पार से पहचान मिली थी. इसमें वो चंदन के किरदार में थे. वहीं सुप्रिया भी कई फेमस शोज में दिख चुकी हैं.
पहली बार इस शो में दिखी थीं श्रिया
श्रिया के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो पहली बार शो तू तू मैं में दिखी थीं. इसमें उन्होंने बिट्टू का किरदार निभाया था. 2013 में उन्होंने मराठी फिल्म Ekulti Ek से करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड में वो 2016 में आईं. वो फिल्म फैन में नेहा के किरदार में थीं. इसके अलावा वो शॉर्ट फिल्म जय माता दी में दिखीं. उन्होंने नेटफिलिक्स की फिल्म हाउस अरेस्ट में सायरा का किरदार निभाया. 2020 में वो भांगड़ा पा ले में भी दिखीं.
मिर्जापुर में दमदार किरदार
टीवी शोज और वेब शोज की बात करें तो श्रिया 2015 में स्टूपिड क्युपिड में दिखीं. 2018 में वो 13 मसूरी में नजर आईं. इसके अलावा वो पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में दिखीं. इसमें वो स्वीटी के किरदार में थीं. वेब सीरीज में वो अली फजल की पत्नी के किरदार में थीं. श्रिया के रोल को काफी पसंद किया गया था.
इसके अलावा वो बीचम हाउस, द गोन गेम और क्रेकडाउन में नजर आ चुकी हैं.