Advertisement

श्रिया सरन ने पिंक बिकिनी में शेयर की फोटो, क्या कर रही हैं कमबैक की तैयारी?

बिकिनी के साथ इन्होंने गोल्डन शियर टॉप कैरी किया है और कैमरे में स्ट्रॉन्ग पोज देती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं श्रिया सरन अब मुंबई वापस लौट चुकी हैं. मालूम हो कि श्रिया ने रशियन बॉयफ्रेंड आंड्रे कोचीव संग राजस्थान में सात फेरे लिए थे. दोनों ही उसके बाद से स्पेन में रह रहे थे. श्रिया पति के साथ मुंबई आ गई हैं.

श्रिया सरन श्रिया सरन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

एक्ट्रेस श्रिया सरन की साउथ इंडस्ट्री में काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इस टैलेंटेड एक्ट्रेस को अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' में देखा गया था. एक्टिंग के मामले में इन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. पिछले कुछ सालों से श्रिया स्पेन में रह रही हैं. तीन साल वहां समय बिताने के बाद श्रिया सरन ने पिंक बिकिनी में खुद की ग्लैमरस फोटो शेयर की है. 

Advertisement

बिकिनी में श्रिया ने कराया फोटोशूट
बिकिनी के साथ इन्होंने गोल्डन शियर टॉप कैरी किया है और कैमरे में स्ट्रॉन्ग पोज देती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं श्रिया सरन अब मुंबई वापस लौट चुकी हैं. मालूम हो कि श्रिया ने रशियन बॉयफ्रेंड आंड्रे कोचीव संग राजस्थान में सात फेरे लिए थे. दोनों ही उसके बाद से स्पेन में रह रहे थे. श्रिया पति के साथ मुंबई आ गई हैं. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस फिल्मों में अपने कमबैक के लिए तैयार हैं. श्रिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आंड्रे, चलो बीच पर चलते हैं, कुछ आरामदायक पहनते हैं, हल्का और कैजुअल."

सपोर्टिव हैं श्रिया के पति आंड्रे
श्रिया सरन ने बॉक्सेस पैक करते हुए कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसके साथ उन्होंने बताया था कि वह भारत वापस लौट रही हैं. पेंडेमिक के दौरान इन्होंने अपने घर को काफी मिस किया है. बता दें कि श्रिया अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखती हैं. वह ज्यादा कुछ फैन्स के साथ शेयर नहीं करतीं. श्रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आंड्रे ने उनके हर निर्णय को सपोर्ट किया है. हमारी लव लाइफ के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं जो छिपाया जा सके. बस लाइफ को थोड़ा सिंपल रखना पसंद करती हूं. मेरा काम मेरा ब्रेड और बटर है. मेरे पति मुझे काम करते देख काफी खुश होते हैं और वह मुझे पूरा सपोर्ट करते हैं. 

Advertisement

स्पा चलाने से लेकर सीक्रेट वेडिंग तक, जानें दृश्यम एक्ट्रेस से जुड़ी अनसुनी बातें

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, श्रिया सरन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है, खासकर आंड्रे के रूप में सपोर्टिव पार्टनर भी. मुझे पति से ज्यादा पार्टनर शब्द ज्यादा पसंद है, क्योंकि आंड्रे मेरे पार्टनर-इन-क्राइम हैं, पार्टनर-इन-फन हैं और सब कुछ हैं. वह मेरे काम की सराहना करते हैं और मुझे सपोर्ट भी करते हैं. श्रिया सरन ने शादी के बाद काफी समय ट्रेवलिंग में निकाला है. कपल को पेरू और कोलंबिया में घूमते देखा गया था. अगर श्रिया फिल्मों में कमबैक की प्लानिंग करती हैं तो यह फैन्स के लिए खुशखबरी हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement