Advertisement

बेटी का चेहरा छिपाने पर मिले निगेटिव कॉमेंट्स, Shriya Saran बोलीं- उनका काम है लिखना, मेरा इग्नोर करना

श्रिया ने अजय देवगन की रियल लाइफ वाइफ काजोल और करीना कपूर खान को क्रिडेट देते हुए कहा कि इन दोनों ने वर्किंग मॉम की डायनेमिक्स को इंडस्ट्री में बदला है. पहले जब एक्ट्रेसेस शादी और बच्चे कर लेती थीं तो उन्हें पहले तो काम नहीं मिलता था और अगर मिल भी जाए तो उनकी सराहना नहीं होती थी. 

श्रिया सरन श्रिया सरन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

पैन इंडिया एक्ट्रेस श्रिया सरन आजकल फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं. हों भी क्यों न, पब्लिक प्लेस पर इन्हें अक्सर ही अपने पति को लिपलॉक करते जो देखा जाता है. इसके अलावा इनकी फिल्म 'दृश्यम 2' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है. अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल इन्होंने फिल्म में निभाया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. फिल्म की प्रमोशनल एक्टिविटी के दौरान श्रिया सरन ने फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग मॉम कल्चर पर खुलकर बात की.

Advertisement

उन्होंने अजय देवगन की रियल लाइफ वाइफ काजोल और करीना कपूर खान को क्रिडेट देते हुए कहा कि इन दोनों ने वर्किंग मॉम की डायनेमिक्स को इंडस्ट्री में बदला है. पहले जब एक्ट्रेसेस शादी और बच्चे कर लेती थीं तो उन्हें पहले तो काम नहीं मिलता था और अगर मिल भी जाए तो उनकी सराहना नहीं होती थी. 

वर्किंग मॉम कल्चर पर बोलीं श्रिया सरन
श्रिया सरन ने कहा, "20 साल पहले जब एक्ट्रेसेस शादी कर रही थीं और बच्चे पैदा कर रही थीं तो उन्हें काम नहीं मिलता था. ऐसा नहीं है कि वह काम नहीं करना चाहती थीं. बस यह था कि उन्हें कोई काम देना नहीं चाहता था. लेकिन करीना कपूर खान और काजोल ने चीजों को बदला. उनके लिए वर्किंग मॉम के कल्चर को अपनाना आसान रहा. शादी के बाद दोनों ने कई फिल्में कीं. बच्चे किए, उनकी परवरिश के साथ फिल्मों में भी काम किया. उनके काम को सराहा भी गया. अब 20 साल बाद जाकर मुझे लगता है कि चीजें नॉर्मल की ओर बढ़ रही हैं. आज के समय में शादी और बच्चे मैटर नहीं करते, टैलेंट मैटर करता है."

Advertisement

2018 में की थी श्रिया सरन ने शादी
श्रिया सरन ने रशियन ऑन्त्रप्रिन्यॉर बॉयफ्रेंड एंड्री कोसचीव संग साल 2018 में शादी की थी. उदयपुर में ग्रैंड सेलिब्रेशन के तहत इन्होंने सात फेरे लिए थे. इसके बाद श्रिया सरन बार्सीलोना, स्पेन शिफ्ट हो गई थीं. कोविड-19 का पूरा समय वह वही रहीं. साल 2021 जनवरी में कपल के घर नन्ही परी आई, जिसका नाम इन्होंने राधा रखा. कपल अक्सर ही सोशल मीडिया पर बेटी संग क्यूट फोटोज शेयर करता है, लेकिन साथ में यह भी सुनिश्चित करता है कि बेटी का चेहरा वह रिवील न करें. 

2021 में दिया नन्ही परी राधा को जन्म
श्रिया सरन को अपने पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखना पसंद है. बेटी का चेहरा छिपाने को लेकर कई बार श्रिया सरन को निगेटिव कॉमेंट्स मिले हैं. लेकिन वह उन्हें इग्नोर करना प्रिफर करती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ किस्से और चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करने में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं. निगेटिव कॉमेंट्स पर बात करते हुए श्रिया सरन ने एक इंटरव्यू में कहा, "बहुत कुछ ऐसा है जो मैं अपने तक ही रखना पसंद करती हूं. जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मैंने किसी को नहीं बताया था. राधा ने जन्म लिया और यह बात भी मैंने 9 महीने तक किसी को नहीं बताई. केवल दोस्तों को इसके बारे में पता था. चीजें नैचुरली हुईं और मैं वह किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहती थी. मैं आज भी राधा का चेहरा पब्लिक में नहीं दिखाना चाहती. मैं कई चीजों को शेयर करने को लेकर कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हूं. मैं उन कॉमेंट्स को नहीं पढ़ती जो निगेटिव होते हैं. मैं उनसे आगे बढ़ जाती हूं. मैं उनपर रिएक्ट ही नहीं करती. उनका काम है लिखना, मेरा काम है उन्हें इग्नोर करना. मैं बस वही करती हूं जो मुझे करना होता है."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement