
एक्ट्रेस श्रुति हासन कभी भी अपनी बात को रखने से पीछे नहीं हटती हैं, फिर वह चाहे किसी भी बारे में क्यों न हो. हमेशा ही श्रुति ने इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव और ओपीनियन को लेकर खुलकर बोला है. एक्ट्रेस का कहना है कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनके लिए यह फेज काफी मुश्किलों भरा रहा. लोगों ने उनके बारे में कुछ अच्छी चीजें नहीं कहीं. श्रुति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया. न ही किसी का काम मैंने छीना था, फिर भी लोगों ने मुझे अपनाया नहीं.
श्रुति हासन ने बताई बॉलीवुड में अपनी जर्नी
फिल्मी जर्नी पर बात करते हुए श्रुति हासन ने कहा, "आप जो भी काम की शुरुआत करने वाले होते हो तो उसे आप अच्छा ही सोचकर करते हो. लोग आपके उस काम को कुछ पसंद भी करते है, कुछ नापसंद भी करते हैं. हर फिल्म के साथ आप अपना बेहतर ही करने की कोशिश में जुटे होते हो. हर फिल्म से आप कुछ सीखते भी हो. मैंने जब इंडस्ट्री ज्वॉइन की तो लोगों ने मेरे बारे में बहुत अच्छी चीजें नहीं कहीं, लेकिन आज कहते हैं, जिसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मेरे अंदर इस प्रोफेशन के लिए पैशन नहीं था, लेकिन आज है. मेरे लिए बॉलीवुड में एक काफी अच्छी जर्नी रही है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि अब लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, क्या नहीं."
श्रुति ने आगे कहा, "शुरुआती समय में मुझे लोगों ने काफी कुछ कहा. मुझे किस तरह से कपड़े पहनने चाहिए, किस तरह से बात करनी चाहिए, सब चीजें बताई गईं. यह तक कहा गया कि मैं जिस तरह से बात करती हूं, वह लोगों को समझ नहीं आएगी. लेकिन मैं वही थी जो रियल लाइफ में थी. मेरे अंदर कुछ भी दिखावापन नहीं था. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप खुद को उसी तरह रख सकते हो जो आप रियल लाइफ में हो. मैं यह नहीं कह रही कि सभी को ऐसा होना चाहिए, लेकिन मैं रियल हूं ऐसे रहना मुझे पसंद है."
श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल एक्ट्रेस अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रही हैं. 'द आई' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा एक फिल्म में श्रुति हासन, प्रभास के साथ भी नजर आने वाली हैं. इन दो प्रोजेक्ट्स के अलावा श्रुति के पास वीर सिम्हा रेड्डी और चिरंजीवी की भी एक फिल्म है, जिसपर वह जल्द ही काम शुरू करेंगी.