Advertisement

ब्लैक लिपस्टिक लगाने पर श्रुति हासन को यूजर्स ने बताया चुड़ैल, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे लिए कॉम्पलिमेंट

श्रुति हासन के लिए किसी भी लुक को फ्लॉन्ट करना मुश्किल नहीं है. श्रुति सॉफ्ट हो या ग्लैमरस, दोनों ही लुक में जबरदस्त लगती हैं. हाल ही में उन्होंने मैटेलिक लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया. यूजर्स ने उन्हें चुड़ैल बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया था. 

श्रुति हासन श्रुति हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

एक्ट्रेस श्रुति हासन कोई आखिर कौन नहीं जानता? श्रुति हासन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. हालांकि अब उन्हें लेकर एक अलग बात सामने आई है. असल में कुछ समय पहले उन्होंने ब्लैक लिपस्टिक लगाए हुए अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया था. इन फोटोज को देखने के बाद श्रुति को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने चुड़ैल बताया था. अब एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया है.

Advertisement

लिपस्टिक के लिए ट्रोल हुईं श्रुति हासन

श्रुति हासन के लिए किसी भी लुक को फ्लॉन्ट करना मुश्किल नहीं है. श्रुति सॉफ्ट हो या ग्लैमरस, दोनों ही लुक में जबरदस्त लगती हैं. हाल ही में उन्होंने मैटेलिक लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया. यूजर्स ने उन्हें चुड़ैल बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया था. 

'भाबीजी' फेम सौम्या टंडन ने फेक आईडी बनाकर ली कोविड वैक्सीन? एक्ट्रेस ने दी सफाई

कॉम्पलिमेंट की तरह लेती हैं 'चुड़ैल' शब्द

पिंकविला से इस बारे में बात करते हुए श्रुति हासन ने कहा, 'मुझे वो पूरा एस्थेटिक पसंद है. मुझे कमेंट मिलते हैं कि क्या हो गया है तुम्हें, तुम चुड़ैल लग रही हो और मैं कहती हूं ठीक है. हां, यह ठीक है... ये कूल बात है क्योंकि चुड़ैलें खराब होती हैं और उनकी यही बात मुझे पसंद है. मैं एक चुड़ैल होऊंगी, मेरे लिए वो ठीक है. मुझे नहीं लगता कि लोग समझते हैं कि जब वो मुझे चुड़ैल बोलते हैं तो मैं इसे अपने लिए सबसे बड़े कॉम्पलिमेंट के तौर पर लेती हूं, क्योंकि मैंने कहीं ना कहीं रॉक एंड रोल विच (चुड़ैल) बनना चाहा है...तो ये कमाल बात है.'

Advertisement

Goth कल्चर से श्रुति को है प्यार

श्रुति ने कहा कि लोगों का उन्हें चुड़ैल बोलना इसलिए सही है, क्योंकि वह इस बात को आशावादी तरीके से लेती हैं. हालांकि जब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना बढ़ जाती है तो इसका असर उनके ऊपर जरूर होता है. श्रुति ने यह भी कहा कि उन्होंने इसलिए ब्लैक लिपस्टिक नहीं लगाई थी क्योंकि वह सोशल मीडिया से गोल्ड स्टार चाहती थीं, बल्कि इसलिए लगाई थी क्योंकि उनका लिपस्टिक लगाने का मन था और वह आगे भी अपने मन से चीजें करती रहेंगी.

श्रुति हासन ने बताया कि पब्लिक को उनकी पसंद के बारे में नहीं पता है. श्रुति ने बताया कि Goth और मेटल कल्चर के लिए उनका प्यार अपार है, इसकी वजह से वह अपने डार्क लुक्स को बखूबी अपनाती हैं और इस बात से उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि यूजर्स इस बारे में क्या सोचते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement