Advertisement

सारा अली खान को डेट कर रहे क्रिकेटर शुभमन गिल? इस पंजाबी एक्ट्रेस ने दिया हिंट

ट्विटर पर सोनम बाजवा और शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हैंडशेक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स कई तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कोई सोनम को शुभमन के साथ जोड़ रहा है तो कोई दोनों की दोस्ती के बारे में पूछता नजर आ रहा है, लेकिन सोनम ने क्लियर कर दिया है कि उनके और शुभमन के बीच कुछ भी नहीं.

सोनम बाजवा, शुभमन गिल, सारा अली खान सोनम बाजवा, शुभमन गिल, सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

क्रिकेटर शुभमन गिल आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चा में आए हुए हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें क्रिकेट के मैदान में फैन्स शुभमन गिल के सामने 'सारा, सारा, सारा...' चिल्लाते नजर आए थे. फैन्स कयास लगाने लगे थे कि शुभमन गिल और एक्ट्रेस सारा अली खान के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है. अब पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने इस बात को हवा दी है. एक्ट्रेस ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें वह 'सारा' का नाम अलग अंदाज में लेती नजर आईं. 

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो
ट्विटर पर सोनम बाजवा और शुभमन गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हैंडशेक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स कई तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कोई सोनम को शुभमन के साथ जोड़ रहा है तो कोई दोनों की दोस्ती के बारे में पूछता नजर आ रहा है, लेकिन सोनम ने क्लियर कर दिया है कि उनके और शुभमन के बीच कुछ भी नहीं. बल्कि, शुभमन गिल और सारा अली खान का लेना-देना है. सोनम ने वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "ये सारा का सारा झूठ है." इसके साथ ही सोनम ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है. 

सोनम बाजवा का वीडियो पर यह रिएक्शन देखकर फैन्स को हिंट मिल गया है कि सारा अली खान और शुभमन गिल डेट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतना सारा सारा यूज कर दिया, पता चल रहा है कि दोनों डेट कर रहे हैं. इशारा समझलो. इसके अलावा कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है. 

Advertisement

सोनम को किया था शुभमन ने कन्फर्म
इससे पहले शुभमन गिल अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए थे. सोनम के ही टॉक शो में जब शुभमन आए तो सोनम ने सारा अली खान संग उनकी इक्वेशन को लेकर उन्हें काफी छेड़ा. सोनम ने पूछा कि बॉलीवुड में आपको सबसे फिट एक्ट्रेस कौन सी लगती हैं? बिना देरी किए शुभमन ने सारा अली खान का नाम लिया था. जब सोनम ने पूछा कि क्या आप उन्हें डेट कर रहे हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, हां शायद. सोनम ने हंसते हुए कहा कि सारा दा सारा सच बोलो प्लीज. शुभमन ने इसपर कहा था कि सारा दा सारा सच बोल रियां. 

साल 2022 में सारा अली खान और शुभमन गिल के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हुई थीं. हालांकि, सारा अली खान की ओर से इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया. बाद में सारा और शुभमन को एक होटल से साथ में निकलते हुए स्पॉट किया गया था. इसके बाद दोनों साथ में फ्लाइट में भी नजर आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement