Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर की भाई के बचपन की तस्वीर, कही ये बात

श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत के बचपन की फोटो को शेयर किया है. ये फोटो बहुत क्यूट है और सुशांत इसमें बेहद प्यारे लग रहे हैं. देखकर लगता है कि सुशांत इस फोटो को खिंचवाने के लिए 10-12 साल के रहे होंगे. उनकी आंखें सभी का ध्यान खीच रही हैं और उन्हीं आंखों को लेकर श्वेता ने अपना कैप्शन भी लिखा है. श्वेता लिखती हैं- वो चमचमाती आंखें...उसके अन्दर की पवित्रा का प्रतिबिंब है. 

सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति शुरुआत से ही अपने भाई के नाम पर न्याय की मांग करती आ रही हैं. श्वेता रोज ट्वीट कर भाई सुशांत के केस पर बात करती हैं और उन्हें दिन-रात याद भी करती हैं. श्वेता, सुशांत की याद में उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने बचपन की फोटो शेयर कर बताया था कि उनका रिश्ता भाई के साथ कितना गहरा था. अब श्वेता ने एक और फोटो शेयर किया है. 

Advertisement

श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत के बचपन की फोटो को शेयर किया है. ये फोटो बहुत क्यूट है और सुशांत इसमें बेहद प्यारे लग रहे हैं. देखकर लगता है कि सुशांत इस फोटो को खिंचवाने के लिए 10-12 साल के रहे होंगे. उनकी आंखें सभी का ध्यान खीच रही हैं और उन्हीं आंखों को लेकर श्वेता ने अपना कैप्शन भी लिखा है. श्वेता लिखती हैं- वो चमचमाती आंखें...उसके अन्दर की पवित्रता का प्रतिबिंब है. 

बता दें कि इससे पहले श्वेता ने अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत काफी क्यूट से टीनएजर के रूप में नजर आए थे. श्वेता ने बताया था कि जब उनकी शादी हुई थी तब सुशांत काफी छोटे थे. वे अपने भाई से बेहद प्यार करती हैं और इसीलिए उनके लिए इतना कुछ कर रही है. श्वेता रोजाना सुशांत को लेकर ट्वीट करती हैं. 

Advertisement

उनकी नजर सुशांत से जुड़ी हर बात पर है. वे खबरों, बॉलीवुड सेलेब्स, वकीलों से लेकर सीबीआई की जांच तक सभी बातों पर ध्यान दे रही हैं. साथ ही वे फैन्स और फॉलोअर्स ने सुशांत के लिए दुआ करने का आग्रह भी कर रही हैं. मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. उनकी मौत के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. सीबीआई इसकी जांच कर रही है. वहीं इस मामले में ड्रग एंगल निकलकर आया था, जिसकी जांच एनसीबी कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement